History-Sheeter : गुंडे भोला पाटीदार पर रासुका की कार्रवाई पुलिस ने निकाला जूलुस, 3 आरोपी फरार!

सोमवार को दुध बेचने वाले युवक को चाकू मार किया था घायल!

728

History-Sheeter : गुंडे भोला पाटीदार पर रासुका की कार्रवाई पुलिस ने निकाला जूलुस, 3 आरोपी फरार!

Ratlam : शहर के मालीकुआ क्षेत्र में सोमवार शाम 7 बजे क्षेत्र का गुंडा भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुए बीच सड़क पर कार खड़ी कर बातें कर रहा था। क्षेत्र में दुध बेचने वाले कुआझागर निवासी अजय (30) पिता मुन्नालाल पाटीदार ने साइड देने का कहा था तो गुंडे भोला और उसके साथीयों ने अजय प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने फरियादी अजय पाटीदार की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 674/24 धारा 296,115(2), 118(1), 109(1), 351(2), 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था!

इसके साथ ही एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने भोला के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाहीं कर जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर राष्ट्रीय सूरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत भोला पाटीदार का निरोध आदेश प्राप्त कर मंगलवार की रात्री में भोला उर्फ मोनु पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार (24) साल निवासी चिन्तामण गणपति के सामने भुतनाथ की गली पैलेस रोड को गिरफ्तार किया जिसे उज्जैन स्थित भैरुगढ जेल भेजा गया।

IMG 20241218 WA0058

गिरफ्तार गुंडे भोला के साथी भय्यू उर्फ हितेश पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र, दक्ष पाटीदार निवासी लोकेन्द्र नाथ मंदिर हरमाला रोड़, पवन उर्फ काला निवासी हरीजन बस्ती फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उपनिरीक्षक एपी सिंह, प्रवीण वास्कले, शिवनाथ सिंह राठौर , छोटेलाल यादव, नारायण सिंह , दिलीप सिंह रावत, विकास बोरासी, चन्दरमार्को, हरिओम अकोदिया, रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, अमीचंद सिंगारे, सायबर सेल से उप-निरीक्षक राजा तिवारी, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया की भूमिका रहीं।

*देखिए दोनों वीडियो *