योग दिवस पर पर्यटन नगरी में रचा जाएगा इतिहास,खजुराहो में शुरू हुआ 100 दिवसीय योगोत्सव

324

योग दिवस पर पर्यटन नगरी में रचा जाएगा इतिहास,खजुराहो में शुरू हुआ 100 दिवसीय योगोत्सव

 

छतरपुर : जिले के खजुराहो में 21 जून को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गत वर्षों से आयुष मन्त्रालय, भारत सरकार 100 दिवसीय योगोत्सव आयोजित करता आ रहा है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय द्वारा 13 मार्च 24 को दिल्ली के विज्ञान भवन से इस वर्ष के उत्सव का शंखनाद हुआ। इसी क्रम में 39 दिन शेष रह जाने का कार्यक्रम का उत्तरदायित्व अर्हध्यान योग को सौंपा गया जिसका भव्य आयोजन प्राचीन शिल्प नगरी खजुराहो के विश्व विख्यात पश्चिमी मंदिर समूह के प्रांगण में हुआ।

ओं अर्ह नम: के नाद और मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ कर योगासन कराए गए। जिसके बाद स्वयं गुरुवर ने नवीन पञ्च मुद्राएँ करायीं। इन मुद्राओं के नियमित अभ्यास से होने वाले लाभ जैसे लम्बाई बढऩा, आँखों की दृष्टि प्रबल होना, रीढ़ की हड्डी मजबूत होना, जठराग्नि उद्दीपन, आत्मविश्वास बढऩा, तनाव और अवसाद को दूर करना आदि का भी ज्ञान कराया गया।

उद्बोधन में गुरुवर ने भारत भूमि को योग और अध्यात्म का विश्वविद्यालय बताया जहाँ जीवन जीने की कला सीखने बाहर से भी लोगों का आवागमन हमेशा से चलता रहा है। कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग, जबलपुर के निर्देशक, अपनी युनिट के साथ ष्द्बह्यद्घ प्रमुख खजुराहो, समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा,खजुराहो नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी, राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष जीतू वर्मा, व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेश सोनी, विदेशी यात्री, सागर, दमोह आदि के विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, दिल्ली, जबलपुर, सतना, बंगाल आदि देश के विभिन्न प्रान्तों से लोग, विदेशी जन, महिलाएँ, बुजुर्ग समेत 2500 से अधिक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिनवाणी चैनल पर किया गया।