

Hit and Run: 8 गुना सहायता राशि बढ़ाकर की 25 हजार की जगह 2 लाख रुपए
भोपाल:हिट एंड रन मामले में मौत होने पर अब परिजनों को 25 हजार की जगह दो लाख रुपए तक मिलेंगे। सरकार ने ऐसे मामलों का मुआवजा एक अप्रैल से आठ गुना बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। इसके अलावा, गंभीर घायलों को दी जाने वाली 10 हजार की राशि भी बढ़ाकर अब 50 हजार रुपए कर दी गई है।
यह मुआवजा पुलिस की खात्मा रिपोर्ट के आधार पर दिया जाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने योजना का नाम हिट एंड रन रखा है। पहली बार अप्रैल 2022 में लागू की गई थी। इसके बाद कुछ महीनों पहले इसकी सहायता राशि बढ़ाई गई है। वर्तमान में राजधानी की अलग-अलग तहसीलों में इस तरह के करीब एक दर्जन केसों की जांच चल रहे हैं। राजधानी में चल रहे इन केसों को तहसील दफ्तर वापस भेज दिया गया है। इन केसों में लगातार जांच-पड़ताल जारी है।