Hit and Run : इंदौर में रांग साइड से आई BMW ने 2 युवतियों को टक्कर मारी, दोनों की मौत!

कार चालक को दोस्त के जन्मदिन का केक ले जाने की जल्दी थी, इसलिए हादसा!

332

Hit and Run : इंदौर में रांग साइड से आई BMW ने 2 युवतियों को टक्कर मारी, दोनों की मौत!

Indore : शहर के समीप खजराना क्षेत्र में शनिवार देर रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इसमें दो युवतियों की स्कूटी को सामने से रांग साइड आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मेला ग्राउंड के सामने महालक्ष्मी मैदान के पास हुई। ये दोनों स्कूटी से मेला देखकर अपने घर जा रही थीं, तभी हादसा हो गया। टक्कर के बाद वह स्कूटी सहित दूर गिरीं। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम दीक्षा पिता अशोक जादौन निवासी 187 बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे तुलसी नगर स्थाई ग्वालियर एवं लक्ष्मी पिता नाथू सिंह तोमर निवासी शिवपुरी है। मामले में पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक सीएच-01-एयू-1061 के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मृतका पीयू 4 में प्राइवेट जॉब करती थी। दीक्षा के पिता पीएचई विभाग में काम करते हैं। उसके दो छोटे भाई भी हैं, जो कॉलेज में पढ़ रहे हैं।

जन्मदिन मनाने की जल्दबाजी  

प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपी कार चालक गजेन्द्र प्रतापसिंह पिता सरदारसिंह गुर्जर निवासी सनसिटी ने बताया कि वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर जल्दी में जा रहा था, इस कारण उसने गलत दिशा से गाड़ी चलाई। आरोपी के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेजा गया है। उसने गाड़ी कुछ समय पूर्व सेकंड हैंड खरीदी थी और वह टास्क अस कंपनी में नौकरी करता है। मामले की विवेचना जारी है।

पिता के निधन के बाद पाल रही थी परिवार

हिट एंड रन में जान गंवाने वाली लक्ष्मी पिता नाथूसिंह शिवपुरी की रहने वाली थी। उनके पिता का पिछले वर्ष बीमारी के कारण निधन हो गया था। इंदौर में नौकरी करके वह परिवार का पालन पोषण कर रही थी।

खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब लक्ष्मी तोमर और दीक्षा जादौन खजराना गणेश मंदिर मेले से वापस स्कूटर से घर लौट रही थीं। सेंधव ने कहा कि ‘प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण स्कूटर पर सवार दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

आरक्षक की भूमिका संदिग्ध

इस मामले में खजराना थाने के आरक्षक कमल चौहान की भूमिका को संदिग्ध पाया गया है। उसे पता था कि एक्सीडेंट करने वाली कर का चालक कौन है, पर उसने बार-बार नाम बदलने की कोशिश की। यह जानकारी सामने आने के बाद एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और मैं खुद इस मामले को देखूंगा।