Hoarding to Welcome Collector : कलेक्टर के स्वागत में विधायक ने होर्डिंग लगवाए! 

लोग पूछ रहे 'ऐसा कौन सा अनोखा काम किया जो विधायक उन पर न्यौछावर!' 

485

Hoarding to Welcome Collector : कलेक्टर के स्वागत में विधायक ने होर्डिंग लगवाए! 

Bahraich : मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को डीएम (कलेक्टर) मोनिका रानी का निरीक्षण कार्यक्रम था। उनके आगमन से पहले क्षेत्र की भाजपा विधायक सरोज सोनकर ने उनके स्वागत में जगह-जगह होर्डिंग लगवाई। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

सबके जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर डीएम ने मिहींपुरवा तहसील के लिए ऐसा कौन सा अनोखा काम किया कि विधायक उन पर न्यौछावर हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अफसरों के द्वारा नेताओं की पोस्टर और होर्डिंग्स लगवाए जाते है। लेकिन, पहली बार ऐसा देखने के लिए मिल रहा है कि BJP विधायक ने DM के स्वागत में होर्डिंग लगवाए है। DM के आगमन होने से पहले ही कस्बे में सफाई अभियान शुरू कर दी गई रातों-रात कस्बों की सफाई कर दी गई।