Hoisted the Flag : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने किया ध्वजारोहण!

582

Hoisted the Flag : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने किया ध्वजारोहण!

 

Ratlam : शहर के अलकापुरी चौराहे पर भारत माता बगीचे में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनों द्वारा प्रातःकाल 8:30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी उत्तम शर्मा‌ पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अपार उपाध्याय, युवा भारत जिला प्रभारी विशाल वर्मा, किसान संगठन जिला प्रभारी राजेश धाकड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश सोनी, हरीश यादव, मीडिया ‌प्रभारी नित्येन्द्र एम आचार्य, कार्यालय प्रभारी राजमल कुमावत, राजेश चांदवानी, प्रहलाद सोलंकी, प्रकाशचंद बिलाला, मीना भावसार, महामंत्री श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, ललिता कुमावत, योग शिक्षक उपस्थित थे। जानकारी मिडिया प्रभारी नित्येन्द्र एम आचार्य ने दी!