खुशियां लाया होली का गुलाल…

भाजपा सीएम बतौर बिगेस्ट अचीवर बना जैत का लाल...

वर्ष 2022 की होली का गुलाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए खास खुशियां लेकर आया है। भाजपा में वह अब सर्वाधिक यानि 15 साल 11 दिन मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड तोड़कर पहले पायदान पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले भाजपा मेें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के नाम तीन पारियों में लगातार 15 साल 11 दिन तक सीएम पद पर रहने का रिकार्ड था। अब जैत के लाल और प्रदेश की करोडों भांजे-भांजियों के मामा शिवराज इस मायने में पार्टी में बिगेस्ट अचीवर माने जा सकते हैं।
भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज चार-चार बार के मुख्यमंत्री हैं तो रमन सिंह के नाम लगातार तीन बार में सर्वाधिक समय तक सीएम रहने की उपलब्धि है। वही शिवराज मध्यप्रदेश में लगातार तीन पारी में 13 साल 17 दिन का रिकार्ड बनाकर प्रदेश में पहले ही शीर्ष पर पहुंच चुके थे। अब चौथी पारी का रिकार्ड बनाकर वह प्रदेश में इस सूची में फिलहाल अजेय हो गए हैं। आगामी 23 मार्च को शिवराज की चौथी पारी के दो साल पूरे हो जाएंगे और वह तब 15 साल 17 दिन के सीएम का कार्यकाल पूरा कर चुके होंगे।
जब शिवराज यह उपलब्धि हासिल कर रहे हैं तो संगठन भी कदम से कदम मिला रहा है। पार्टी को नए प्रदेश संगठन महामंत्री के रूप में युवा हितानंद शर्मा का चेहरा मिला है। वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में नगरीय निकाय में भाजपा की जीत ने भी इस खास उपलब्धि का तोहफा मुख्यमंत्री शिवराज को दिया है। शिवपुरी जिले की नरवर नगर पंचायत में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। माना जा सकता है कि मुख्यमंत्री शिवराज-भाजपा सरकार और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा-भाजपा संगठन मिशन-2023 के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं। अगली होली चुनावी साल की होगी। तब रंगों में भी सियासत घुली रहेगी। गले से गले मिलने में भी सियासत का रंग मिला होगा।
वैसे मामा अब उस विशिष्ट उपलब्धि वाले समूह में हैं, जिसमें देश में सभी दलों को भी शामिल कर लिया जाए तो भी गिने-चुने राजनेता ही हैं। चार बार या ज्यादा बार और पंद्रह साल या ज्यादा समय तक सीएम रहने वाले इन नेताओं में बमुश्किल सवा दर्जन नाम ही शुमार हैं। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के ज्योति बसु, मिजोरम में कांग्रेस से पांच बार सीएम रहे ललथनहलवा,रिकॉर्ड छह बार गोवा के मुख्यमंत्री प्रतापसिंह रावजी राणे,हिमाचल में छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह, 1954 से 1971 तक राजस्थान के चार बार मुख्यमंत्री रहे मोहन लाल सुखाड़िया,नागालैंड के पांच बार मुख्यमंत्री रहे एससी जमीर, अरुणाचल प्रदेश के पांच बार सीएम रहे गेगांग अपांग, त्रिपुरा के चार बार सीएम रहे माणिक सरकार, तमिलनाडु के 18 साल तक और चार बार मुख्यमंत्री रहे मुथुवेल करुणानिधि, 17 साल तक पंजाब में सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल, बिहार में छह बार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उड़ीसा में पांच बार के सीएम बीजू जनता दल के नवीन पटनायक, नागालैंड में चार बार के मुख्यमंत्री नेफिउ रियो जैसे नाम इसमें शामिल हैं।
तो इसी तरह होली खुशियों की सौगात सभी के लिए लाए। मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के हिस्से में भी गौरव के पल आते रहें। होली में मन के मैल होली के रंगों में धुलकर बह जाएं और सब एक-दूसरे के गले मिल दिल से दिल मिलाकर बोलें जय भारत-जय मध्यप्रदेश।
Author profile
UntitleRReEEeRFEe
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।