मातम में बदलीं होली की खुशियां, दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत

872
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

सागर: मछरयाई निवासी दो परिवारों के घर होली की खुशियां मातम में बदल गईं। होली खेलने के बाद जब युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए तो वे गहरे पानी में समां गए। हादसे में 20 वर्षीय राज कोरी और 24 वर्ष के विशाल कोरी की मौत हो गई।

सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और युवकों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के बदोना तालाब में मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नहाने गए थे। युवक जब तालाब में नहाने पानी में उतरे तो मृतक राज और विशाल पानी में डूब गए। युवकों को तैरना नहीं आता था। जब अन्य साथियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों के परिजन व अन्य लोग भी तालाब पर पहुंच गए। आनन-फानन में तालाब से दोनो युवकों के शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

टीम ने युवकों के शवों को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के अन्य साथियों के बयान लिए जा रहे हैं