Holi Special Train : आगरा कैंट-असारवा के बीच 15 दिन होली स्पेशल ट्रेन कल चलेगी!

102
Holi Special Train

Holi Special Train : आगरा कैंट-असारवा के बीच 15 दिन होली स्पेशल ट्रेन कल चलेगी!

जानिए, ये ट्रेन किन-किन दिनों में चलेगी और किन स्टेशनों पर रुकेगी!

Indore : होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव के साथ आगरा कैंट से असारवा के मध्‍य दोनों दिशाओं में 8-8 ट्रिप स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 04169 आगरा कैंट-असारवा स्‍पेशल 15 मार्च से 31 मार्च तक प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को आगरा कैंट से 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (21.20/21.25) होते हुए अगले दिन 5.45 बजे असारवा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04170 असारवा-आगरा कैंट स्‍पेशल 16 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को असारवा से 9.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (18.00/18.05) होते हुए अगले दिन 02.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी।

Also Read: Weather Update: MP में 21 मार्च तक तापमान में चलेगा उतार चढ़ाव, 17-18 मार्च को छाएंगे बादल 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर एवं हिम्‍मत नगर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।