Holi Special Trains: रेलवे में होली के मौके पर 5 स्पेशल ट्रेंस चलाने का किया ऐलान

1678

Holi Special Trains: रेलवे में होली के मौके पर 5 स्पेशल ट्रेंस चलाने का किया ऐलान

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

होली के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. रेलवे कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिसको लेकर टाइम टेबल और तारीखों का ऐलान कर दिया है. रेलवे होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति और कोटा के मध्य, जलना-पटना तथा गया-आनंद विहार के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है. ट्रेनों की सूची यहां देखें

 

1. गाड़ी संख्या 03697/03698 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल (सासाराम-डीडीयू -प्रयागराज के रास्ते)

2. गाड़ी संख्या 07611/07612 जालना-पटना-जालना होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-इटारसी-अकोला-पूर्णा के रास्ते)

3. गाड़ी सं. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी के रास्ते)

4. गाड़ी सं. 01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी के रास्ते)

5. गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-दमोह-सागर के रास्ते)