Holiday in Gwalior: अत्यधिक वर्षा के कारण 12 सितंबर को स्कूलों व आंगनवाड़ियों में छुट्टी

202

Holiday in Gwalior: अत्यधिक वर्षा के कारण 12 सितंबर को स्कूलों व आंगनवाड़ियों में छुट्टी

 

ग्वालियर: ग्वालियर जिले में गत रात्रि से जारी अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार 12 सितंबर को आंगनबाड़ियों एवं नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलो में छुट्टी घोषित कर दी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, और सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे।