Holiday Special : इंदौर-मुंबई के बीच दो दिन हॉलिडे स्पेशल ट्रेन!

महू से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से कब चलेगी, देखिए

1346

Holiday Special : इंदौर-मुंबई के बीच दो दिन हॉलिडे स्पेशल ट्रेन!

Indore : क्रिसमस एवं शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) के बीच दो दिन (कुल चार फेरे) स्पेशल ट्रेन का चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को विशेष किराए के साथ चलाया जाएगा। ये ट्रैन 22 और 29 दिसंबर को अम्बेडकर नगर (महू) से चलेगी। जबकि, बांद्रा टर्मिनस से 23 और 30 दिसंबर को चलेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 09326 डॉ अम्बेडकर नगर (महू) और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को डॉ अम्बेडकर नगर से 20 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम और दाहोद होते हुए 23 दिसंबर (शुक्रवार) को 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09325 बांद्रा टर्मिनस ऐ डॉ अम्बेडकर नगर (महू) स्पेशल 23 एवं 30 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 15.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर होते हुए दूसरे दिन सुबह 7.15 बजे डॉ अम्बेडकर नगर (महू) स्टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।