Hollywood story-Romeo And Juliet: न्यूड सीन पर 50 साल बाद बवाल

827

Hollywood story-Romeo And Juliet : न्यूड सीन पर 50 साल बाद बवाल

शेक्सपीयर द्वारा लिखे गये प्रसिद्ध नाटकों में से एक है रोमियो एंड जूलियट .अपने करियर के शुरुआती दिनों शेक्सपियर ने ये नाटक लिखा था जो कि एक लड़का और एक लड़की की प्रेम कहानी और उनकी दुखांत मौत पर आधारित है I नाटक एक इटालियन कहानी पर आधारित है1968 में आई हिट हॉलीवुड फिल्म रोमियो एंड जूलियट

Hollywood Films: हॉलीवुड के दो एक्टरों ने प्रोड्यूसर पर 50 साल बाद केस किया है. मामला है उन पर न्यूड सीन फिल्माने का. फिल्म रोमियो एंड जूलियट के इन एक्टरों के अनुसार न्यूड सीन के कारण वह जीवन भर मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान रहे. उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए, 500 मिलियन डॉलर.

Shakespeare play: 1968 में आई हिट हॉलीवुड फिल्म रोमियो एंड जूलियट के लीड कलाकारों ने प्रसिद्ध कंपनी पेरामाउंट पिक्चर्स पर 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 41 अरब 40 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. फिल्म की रिलीज के 50 साल से भी ज्यादा गुजरने के बाद इन एक्टरों ने इस साल तीन जनवरी को यह केस किया. उन्होंने फिल्म में अपने ऊपर फिल्माए गए न्यूड सीन को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें धोखे में रखकर शूटिंग की गई. उस वक्त वे अपनी किशोरावस्था में थे. फिल्म की हीरोइन ओलीविया हसी तब 15 साल की थीं और हीरो लियोनार्डो व्हाइटनिंग 16 साल के थे. अब हसी 71 और व्हाइटनिंग 72 के हो चुके हैं.

न्यूडिटी और कैमरा एंगल
दोनों एक्टरों ने लॉस एंजिल्स काउंटी की सुपीरियर कोर्ट में निर्माता पर यौन उत्पीड़न, यौन प्रताड़ना और धोखाधड़ी का केस दायर किया है. दायर याचिका के अनुसार फिल्म के निर्देशक फ्रेंको जैफीरेली ने एक्टरों से कहा था कि बेडरूम सीन में वे लोग स्किन-कलर के अंडरगारमेंट पहने रहेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शूटिंग की सुबह रोमियो बने व्हाइटनिंग और जूलियट बनी हसी से डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पहनना है और उनके शरीर पर सिर्फ न्यूड मेक-अप रहेगा. जैफीरेली ने उन्हें आश्वस्त किया कि सीन फिल्माते वक्त कैमरा एंगिल ऐसा होगा कि न्यूडिटी नजर नहीं आएगी. अब याचिका में कहा गया है, सीन पूरी तरह न्यूडिटी से फ्री शूट नहीं हुआ. निर्देशक फ्रेंको जैफीरेली का 2019 में निधन हो चुका है.

फिल्म हिट हुई और…
याचिका में कलाकारों ने आरोप लगाया गया है कि निर्देशक ने उन्हें डराया था कि अगर फिल्म नहीं चली तो एक्टरों का करिअर खत्म हो जाएगा. इसलिए उन्हें न्यूड होकर ही सीन शूट करना चाहिए. ओलीविया हसी और लियोनार्डो व्हाइटनिंग के अनुसार इन परिस्थितियों में उनके पास डायरेक्टर की बात मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. दोनों के अनुसार दशकों तक उन्होंने इस सीन की वजह से मानसिक और भावनात्मक परेशानी उठाई क्योंकि फिल्म बड़ी हिट थी और हाई स्कूल में शेक्सीपीयर पढ़ने वाले किशोरों को यह फिल्म दिखाई जाती रही. जबकि रोमियो एंड जूलियट की सफलता का एक्टरों के करियर पर कोई असर नहीं पड़ा. कैलीफोर्नियाई कानून के अंतरगत इस मुकदमे को दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस पर सुनवाई शुरू होगी.

10 लाख की इनकम पर लगेगा सिर्फ 10 फीसदी टैक्स!