
इंदौर। गुमाश्ता नगर में बर्तन व्यापारी के यहाँ हुई लगभग 80 लाख की सनसनीखेज नकबजनी का पुलिस ने पर्दाफाश किया। फरियादी की पत्नी के भाई ने ही अपने एक साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया। साजिश रचने वाली मास्टरमाइंड बहूरानी ने संपत्ति की चमक एवं जलन की वजह से बनाई चोरी की योजना बनाई थी। दोनों भाइयों एवं उनकी पत्नियों में संपत्ति को लेकर विवाद था।
चोरी के बारे में फरियादी रोहित अग्रवाल ने बताया था कि इस वारदात में करीब 80 लाख का सामान जिसमें सोने, डायमंड, चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी गया है। चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी ने कार्यवाही करते हुए नकबजनी के आरोपियों की तलाश के लिए दो टीम गठित की गईं। एक टीम को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगाया गया। दूसरी टीम को फरियादी के घर आने जाने वाले लोगों, नौकरानी, दूधवाला, कारपेंटर, ऑटोवाले आदि से पूछताछ करने के लिए निर्देशित किया गया। इस तारतम्य में टीम-1 द्वारा घटना स्थल के लगभग 2-3 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। टीम -2 ने फरियादी के घर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति, दूधवाला, काम करने वाली महिलाओं, जुगनू के ऑटो चालक एवं घर में दो दिन पूर्व काम करने वाले कारपेंटर से सघन पूछताछ की गई।
CCTV कैमरे में दो व्यक्ति हाथ में हेलमेट लिए हुए फरियादी के घर के कुछ दूरी पर ऑटो खड़ा कर पैदल फरियादी के घर मे घुसते हुए एवं वारदात को अंजाम देकर बाहर निकलकर कुछ दूर चलकर ऑटो से जाते हुए दिखे। दोनों व्यक्तियों का सिर्फ हुलिया ही नजर आया। साथ ही वारदात को मात्र 20 मिनट में ही अंजाम देना सामने आया। इसके अलावा CCTV कैमरों में कुछ नजर नहीं आया। इसी हुलिए को आगे और कैमरों में देखने पर दशहरा मैदान तरफ दो लोगों को ऑटो से उतरकर एक्टिवा से बैठकर वापस जाते हुए पाया गया। दोनों लोगों के हुलिए को अन्य कैमरों से मिलान किया गया। पूछताछ में पाया गया कि फरियादी की पत्नी का भाई वैभव एक्टिवा से ही फरियादी के घर आता था।
उसके बाद चंदन नगर पुलिस ने फरियादी की पत्नी के भाई वैभव पर नजर रखना शुरू कर दी, जिसमें वैभव का हड़बड़ाना स्पष्ट सामने आया। इसके बाद 14 अक्टूबर को चंदन नगर पुलिस ने मास्टरमाइंड बहू माधुरी के भाई वैभव पिता शंकरलाल और उसकी दुकान पर काम करने वाले साथी अरबाज पिता याकूब को लेकर आई। वैभव से पूछताछ की गई, जिसमें वैभव ने उक्त वारदात अपनी बहन के कहने पर अपनी दुकान पर काम करने वाले अरबाज के साथ करना बताया। वैभव के द्वारा बताया गया कि मेरी बहन बार बार मुझसे कहती थी कि मेरे जेठ-जेठानी के पास ज्यादा संपत्ति है। उन्होंने साकेत कॉलोनी में मकान भी ले लिया है। मेरे पास कुछ नहीं बचा है। शादी में भी मेरी जेठानी को मुझसे ज्यादा सोना चढाया गया। घटना दिनांक को भी मेरी बहन ने बोला कि भाई तुम मेरी मदद करो, आज घर पर कोई नहीं है। मैं अपनी सासु माँ को लेकर डॉक्टर को दिखाने के बहाने ले जा रही हूं तुम घर में से सोना एवं रुपए चुरा ले जाओ। मेरा सोना एवं सामान पैक रखा है जेठानी एवं सासु माँ के कमरे का लॉक तोड़कर चुराकर ले जाना।
आरोपी वैभव व उसके साथी के बताए अनुसार दोनों से लगभग एक किलो 600 ग्राम सोने के आभूषण, लगभग 40 ग्राम डायमण्ड के आभूषण, लगभग 600 ग्राम चांदी के आभूषण व नकदी करीब 20 हज़र्र रुपए, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा सहित कुल 85 लाख का माल जब्त किया गया। प्रकरण में मास्टरमाइंड बहूरानी फरियादी की पत्नी माधुरी को भी धारा 120बी भादवि के तहत उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
——————————————