VVIP ड्यूटी में लगा होमगार्ड जवान चाइना डोर का हुआ शिकार

विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने की मुनादी, जनता से की अपील, साथ ही सख्त चेतावनी भी दी !

663

VVIP ड्यूटी में लगा होमगार्ड जवान चाइना डोर का हुआ शिकार

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । पुलिस और प्रशासन की लगातार कार्यवाही होने के बावजूद कई लोग निडर होकर चाइना डोर का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं । ताजा मामले में हाथीपुरा निवासी होमगार्ड सैनिक सुजीत कुमार श्री महाकाल महालोक पर आने वाले सुरीनाम के राष्ट्रपति की सुरक्षा ड्यूटी करने जा रहा था । रास्ते में शांति पैलेस चौराहे के पास सुजीत कुमार के सामने चाइना डोर आ गई वो कुछ समझ पाते इसके पहले उनका गला कट गया । जैसे तैसे लोगों ने गंभीर अवस्था में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया । उसके गले में 10 टांके आए हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि प्रशासन ने चाइना डोर बेचने वाले और उससे पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर तक तोड़े है, लेकिन लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं है । सूत्रों का दावा है कि नगर के हरी फाटक ब्रिज के आस पास के घरों से कई लोगो को चाइना डोर से पतंग उड़ाते हुए देखा जा सकता हैं वहा पुलिस कार्रवाही क्यों नही हो रही यह समझ से परे है । जबकि सबसे ज्यादा हादसे इसी ब्रिज पर देखने में आए है । वही उज्जैन इंदौर हाईवे और अन्य आस पास की कॉलोनियों में अधिकतर लोग पिछले वर्ष खरीदी गई चाइना डोर से ही पतंगबाजी करते देखे गए हैं।

अब जरूरत है कि पुलिस के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों क्षेत्र के विधायक, पार्षद, वार्ड एवं ब्लाक स्तर के नेताओं द्वारा अभियान चला कर इस खूनी चाइना डोर को जड़ से खत्म किया जाये ।