Indore : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर प्रवास के दौरान भाजपा कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां चुनाव समिति पर चर्चा करने आया हूं। महापौर के टिकट पर चर्चा नहीं करना चाहता। कोर कमेटी की बैठक में इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महामंत्री भगवानदास सबनानी, कैबिनेट साथी तुलसी सिलावट व उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
नक्सलियों से जुड़े सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सली घुसने की कोशिश न करें। गृह मंत्री ने कहा कि बालाघाट में वे हरकतें कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में महापौर के टिकट घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि इसके पहले भी भोपाल लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के सामने टिकट देर तक घोषित नहीं किया था। जब घोषित किया तो नतीजा सब जानते हैं।
कोरोना के फिर सर उठाने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग उस पर नजर रखे हैं। उन्होंने नक्सलियों को भी चेताया कि वे प्रदेश में घुसने की कोशिश न करें। गृह मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों पूरी निगाह कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर निगाह बनाए हैं, किसी भी कीमत पर कोविड-19 को प्रदेश में पैर पसारने नहीं दिया जाएगा। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन साथ है।
इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे अलकायदा द्वारा दी गई धमकी के बारे में पूछा तो मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अलकायदा या कोई भी आतंकी संगठन कायदे में रहे। कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नेतृत्व है। वही नरोत्तम मिश्रा ने तमाम आतंकी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि, देश में आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कोई भी देश में भूलकर भी हिंसा फैलाने का प्रयास न करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज पूरी तरह से सुरक्षित है। अलकायदा सहित कोई भी आतंकवादी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश पर हमला करने की सोच रखने वालों का नामो-निशान मिट जाता है।