Honest Student : रास्ते में हजारों रुपए से भरा पर्स मिला तो 11वीं का छात्र लेकर थाने पहुंच गया!

जानिए कौन था वो छात्र और क्यों पर्स लेकर थाने पहुंचकर मालिक को सौंपा!

605

Honest Student : रास्ते में हजारों रुपए से भरा पर्स मिला तो 11वीं का छात्र लेकर थाने पहुंच गया!

Indore : 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र थाने आया और थाना प्रभारी सयोगितागंज सतीश पटेल से मिला। छात्र ने अपना नाम सुदामा सोनकर (16 साल) पिता श्यामू सोनकर निवासी पारसी मोहल्ला बताया। उसने जानकारी दी कि जीपीओ चौराहे से गुजरते समय मुझे एक पर्स मिला है जिसमें कुछ रुपए एवं आईडी रखी है।

इस पर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने थाने पर मौजूद प्रधान आरक्षक कालीचरण तथा आरक्षक रामलखन को पर्स के मालिक का पता करने के लिए बताया। पर्स से मिली आईडी में अंकित वीर कुमार जैन व पता 1/1 पारसी मोहल्ला लिखा था। उसकी तलाश के लिए निर्देशित कर संबधित व्यक्ति को तलाश करने लगाया गया। टीम ने वीर कुमार जैन को तलाश कर थाने बुलाया। थाने से एडवोकेट वीर कुमार जैन का पर्स वापस किया गया।

छात्र सुदामा सोनकर की इस ईमानदारी पर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने उसे पुलिस की ओर से नकद पुरस्कार दिया। लेकिन, पहले तो इस ईमानदार छात्र द्वारा यह कहकर पुरस्कार लेने से इनकार किया गया कि मैं सिर्फ ईमानदारी का पैसा लेता हूं। पर, पुनः थाना प्रभारी द्वारा आग्रह करने पर छात्र ने पुरस्कार ले लिया।

खोया हुआ पर्स मिलने पर पर्स के मालिक एडवोकेट वीर कुमार जैन ने बताया कि उनके पर्स में रखे 12 हजार रू व अन्य सभी कागज यथावत हैं। अंकित जैन ने भी छात्र के इस काम की सराहना की गई एवं कृतज्ञता पूर्वक छात्र को नकद पुरस्कार दिया गया।