Honey Trap : ज्वेलर्स ने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, जेवर, मकान, कार और नकदी भी ली!

857

Honey Trap : ज्वेलर्स ने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, जेवर, मकान, कार और नकदी भी ली!

इसके बावजूद महिला आए दिन दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देती रही!

Indore : शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलर्स ने लसूड़िया थाने पर हनी ट्रेप मामले का आवेदन दिया है। इसमें कहा कि कथित महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है। महिला अब तक उससे 70 ग्राम से ज्यादा सोना, घर, कार, लाखों रुपए, बीमा पालिसी, मोबाइल और अन्य सामान हड़प चुकी है। शिकायत में बताया कि महिला की मांग कम नहीं हो रही थी। इतना सब कुछ लेने के बावजूद महिला आए दिन दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देती रही।

मामले में आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने फरियादी मनोज निवासी तुकोगंज की शिकायत पर शीतल ठाकुर, उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद यदुवंशी और दोस्त अमजद पटेल पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि उसका सराफा में व्यवसाय है। माता-पति, पत्नी और बच्चे (23) और (13) साल के हैं। साल 2017 में शीतल अपने भाई की शादी की ज्वेलरी खरीदने आई थी, तभी से हमारी पहचान हो गई। वह अकसर मेरे घर और दुकान आती थी। शीतल ने मुझे बताया था कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। उसका तलाक हो चुका है, एक बेटा भी है। जो शीतल के साथ कभी-कभी शॉप पर आता था। शीतल ने अकेलापन और दुखी होने की बात कर नजदीकी बढ़ाई और फिर पहली बार जून 2017 में संबंध बने। इसके बाद शीतल मेरे साथ घूमने जाती।

कभी पैसे नहीं लिए

शीतल ने कभी ज्वेलरी के पैसे नहीं दिए। दोस्ती होने से मैंने भी रुपए नहीं लिए। अब तक वह 60 से 70 ग्राम ज्वेलरी ले जा चुकी है। साल 2019 से शीतल मुझसे रुपए भी लेने लगी। मैं उसकी जरुरत पूरा करने रुपए भी देने लगा। उसके नाम से बीमा पॉलिसी ली। उसके बेटे का डीपीएस स्कूल में एडमिशन कराया। धीरे-धीरे वह ज्यादा रुपए की मांग करने लगी। मेरे द्वारा टालने पर उसके हाव-भाव बदलने लगे और वह दुर्व्यवहार करने लगी। शीतल को दूसरे खर्चों के अलावा हर महीने 40 हजार देता था। यह रुपए मैंने अकाउंट बुक में उसकी सैलरी के तौर पर दिखाए।

पुलिस की धमकी भी दी

साल 2019 में स्कीम नंबर 114 पार्ट 2 में मकान बनने के बाद शीतल और उसके परिवार ने रहने के लिए मांगा। मना करने पर बर्बाद करने की धमकी देने लगे। दबाव में मैंने साल 2021 में मकान दे दिया। कुछ दिन बाद वह मकान उसके नाम करने का दबाव बनाने लगी। इनकार करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। शीतल की डिमांड पर कार खरीदकर दी। नया मोबाइल दिलाया।

जिम में दूसरे से दोस्ती कर ली

साल 2023 से शीतल स्कीम नंबर 54 स्थित गोल्ड जिम में जाने लगी। यहां किसी अमजद पटेल नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई। एक दिन उसके मोबाइल देखने पर पता चला कि शीतल और अमजद की लंबी बातें होती है। पूछने पर उसने बताया कि अमजद से बात करती हूं और साथ में घूमने फिरने भी जाते हैं।

अब तक 45 लाख रुपए ऐंठे

वर्ष 2017 से अब तक मैं शीतल को 45 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर के जरिए दे चुका हूं। जबकि शीतल और मेरे बीच संबंध आपसी सहमति से बने हैं। शीतल और मेरे संबंध की जानकारी मेरे और उसके परिवार के लोगों को भी थी।