Honey Trap : 61 साल के बुजुर्ग को फंसाकर ₹24 लाख ऐंठने वाली युवती इंदौर के कनाडिया पुलिस के हत्थे चढ़ी!

युवती आदतन ब्लैकमेलर, पहले भी कई पुरुषों को इसी तरह फंसाकर लूट चुकी!

539

Honey Trap : 61 साल के बुजुर्ग को फंसाकर ₹24 लाख ऐंठने वाली युवती इंदौर के कनाडिया पुलिस के हत्थे चढ़ी!

Indore : कनाडिया पुलिस ने मदनसिंह पिता बाबूसिंह उम्र 61 साल निवासी बिचौली मर्दाना की रिपोर्ट पर आरोपी वैशाली पति संतोष मनावर उम्र 30 साल निवासी बिचौली मर्दाना इंदौर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। इस तारतम्य में अल सुबह थाना प्रभारी कनाडिया की टीम ने वैशाली पति संतोष को बिचौली मर्दाना से गिरफ्तार कर लिया। उसके खाते पर तत्काल डेबिट फ्रिज लगाकर 19 लाख रुपए बैंक खाते में होल्ड कराए गए। आरोपी से उसकी गैंग के अन्य सदस्यों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

घटना के बारे में बताया गया कि 22 मई को मदनसिंह पिता बाबूसिंह (61 साल) ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट की थी कि उसके द्वारा ग्राम बिचौली मर्दाना में विनीत जैन को दुकान किराए पर दी थी। विनीत जैन वहां ग्रोसरी का सुपर मार्केट चलाता था, जहां आरोपी वैशाली काम करती थी। उक्त स्टोर पर फरियादी का आना-जाना था। धीरे-धीरे उस युवती ने फरियादी को अपनी ओर आकर्षित किया और दिसंबर 2023 में घूमने के बहाने फरियादी के साथ उसकी कार में उज्जैन गई। जहां होटल में फरियादी के साथ महिला ने संबंध बनाए और चुपके से वीडियो और फोटो महिला ने अपने फोन में कैप्चर कर लिए।

बाद में इन फोटो और वीडियो को दिखाकर ओर वायरल करने की धमकी देकर फरियादी से करीब 24 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने कुछ समय पहले भी कनाडिया थाने पर बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध कराया था। उसमें भी राजीनामा कर न्यायालय में कथनों में घटना से मुकर गई, जिसका अनुसंधान जारी है।

इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ सहर्ष यादव, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उनि सचिन आर्य, आर. जंगजीत जाट, आर रामभजन, आरक्षक नीरज जाट, महिला आरक्षक लक्ष्मी परमार, महिला आरक्षक पिंकी की भूमिका सराहनीय रही।