Honeymoon Murder Case : शिलांग की अदालत से सोनम रघुवंशी को झटका, उसके साथ राज की भी जमानत याचिका खारिज!

15 अगस्त के बाद दोनों के खिलाफ कोर्ट में चालान दाखिल किया जाएगा!

745
Honeymoon Murder Case

Honeymoon Murder Case : शिलांग की अदालत से सोनम रघुवंशी को झटका, उसके साथ राज की भी जमानत याचिका खारिज!

Shillong: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग की जिला अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा की जमानत याचिका को खारिज कर दी। दोनों पिछले दो महीनों से शिलांग जेल में बंद हैं। उन पर राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर रची थी। सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को जमानत मिल चुकी है। इन पर आरोप है कि ये शिलांग से लौटने के बाद इंदौर में सोनम को पनाह देने और सबूत मिटाने में शामिल थे। फरारी में इंदौर आई थी सोनम

हत्या के बाद सोनम इंदौर लौट आई थी और देवास नाका स्थित एक फ्लैट में छिपी थी। यह फ्लैट ब्रोकर शिलोम जेम्स के माध्यम से लिया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम के फरार होने के बाद ब्रोकर शिलोम, फ्लैट मालिक लोकेन्द्र सिंह तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर ने मिलकर फ्लैट में मौजूद बैग, पिस्टल और जेवरात पलासिया स्थित एक नाले में फेंक दिए थे। अब इन तीनों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

अभी कोर्ट में चालान पेश नहीं

शिलांग पुलिस ने अब तक चालान कोर्ट में पेश नहीं किया है। संभावना है कि 15 अगस्त के बाद चालान दाखिल किया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट में नियमित रूप से सुनवाई शुरू होगी। राजा के परिवार का कहना है कि यह हत्या बेहद शातिराना और योजनाबद्ध थी, इसलिए आरोपियों को किसी भी सूरत में जमानत न मिले और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

क्या थी पति की साजिशन हत्या

11 मई को सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी की शादी गोविंद नगर खारचा निवासी सोनम से हुई थी। शादी के महज 11 दिन बाद सोनम, राजा को हनीमून के बहाने मेघालय की राजधानी शिलांग लेकर गई। आरोप है कि उसने कथित प्रेमी राज के दोस्तों के साथ मिलकर पति राजा की किराए के हत्यारों से हत्या करवा दी और लाश को खाई में नीचे फेंक दिया।

Jyoti’s Father Wrote a letter to President : जासूसी की आरोपी ज्योति के पिता ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा ‘मेरी बेटी कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी!’