Honeytrap : पुलिस ने हनीट्रैप मामले में लेडी डॉन सपना साहू पर 3 हजार का इनाम घोषित किया!  

उस पर कारोबारी को दुष्कर्म मामले में फंसाकर 2 करोड़ मांगने का आरोप

551

Honeytrap : पुलिस ने हनीट्रैप मामले में लेडी डॉन सपना साहू पर 3 हजार का इनाम घोषित किया!

Indore : लोहा कारोबारी को दुष्कर्म मामले में फंसाने वाली लेडी डॉन सपना साहू पर पलासिया पुलिस ने तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी महिला और पुरुष साथियों की मदद से कारोबारी को हनी ट्रेप जैसे झूठे केस में फंसाया था। कारोबारी ने जब मामले की विस्तार से जांच कराई तो लेडी डॉन की सारी करतूत सामने आ गई।

जानकारी के मुताबिक, पांच दिन पहले पलासिया थाना क्षेत्र में कारोबारी सजल मित्तल ने युवती से दुष्कर्म किया था। युवती ने यह बात अपने पति को बताई थी। इसके बाद युवती, उसके पति और सपना साहू ने कारोबारी को ब्लैकमेल करते हुए उससे 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। जब कारोबारी ने पैसे देने से इनकार किया तो सभी ने मिलकर उसे फंसाने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। प्रारंभिक जांच में जब पुलिस ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज नहीं की, तो पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

 

सपना पुरानी षडयंत्रकारी

इसी बीच, आरोपी ने भी पुलिस के सामने शिकायत की, कि पीड़िता ने उसे झूठा फंसाया है। पीड़िता के कई लोगों से सम्पर्क हैं। उसके मोबाइल में कई लोगों को ब्लैकमेल करने के मैसेज मिले हैं। आरोपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़िता के साथ ही सपना पर भी केस दर्ज किया था।

पुलिस ने सपना की तलाश में धार, देवास, होशंगाबाद में कई जगह छापे मारे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले हीरानगर थाना क्षेत्र में भी सपना साहू ने युवक को इसी तरह ब्लैकमेल किया था। सपना पर कई थानों में 4 से अधिक अपराध दर्ज हैं।