Honored the Mayor : गौशाला के सफल संचालन हेतु महापौर प्रहलाद पटेल का मुस्लिम नौजवान कमेटी ने किया अभिनंदन!

358

Honored the Mayor : गौशाला के सफल संचालन हेतु महापौर प्रहलाद पटेल का मुस्लिम नौजवान कमेटी ने किया अभिनंदन!

Ratlam : नगर निगम द्वारा ग्राम सागोद में संचालित गौशाला में गौमाता को स्वच्छ वातावरण, उपयुक्त आहार व उचित रखरखाव किए जाने हेतु शहर के प्रथम नागरिक गौभक्त महापौर प्रहलाद पटेल का सम्मान वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद श्रीमती शबाना-खालिक खान के नेतृत्व में मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर व शाला श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुस्कान खान, अफसाना खान, काजी खान, मस्जिद के पूर्व सदर ईसरार एहमद, खजांची मोहम्मद, तेहसीन भाई, भाजपा नेता राकेश मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि शेरू पठान आदि उपस्थित थे।