
Honoured for Serving the Victims : 25 वर्षों से पीड़ितों की सेवा कर रहें समाजसेवी महेन्द्र छाजेड़ हुए सम्मानित!
Ratlam : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर पारावारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें संस्था के सचिव महेन्द्र छाजेड़ जो विगत 25 वर्षों से निरंतर समाज एवं पीड़ितों की सेवा कर रहें हैं जिनका शाल, पगड़ी पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित तथा सामूहिक प्रार्थना से किया गया। प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था विगत 25 वर्षों से छोटे-छोटे सेवा कार्यों से लगातार अभावग्रस्त चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही हैं। कोविड जैसे कठिन समय में भी महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल ने शहर में रेमडीसिविर के 1 हजार इंजेक्शन उपलब्ध करवाकर मरीजों को निशुल्क प्रदान किए। इस दौरान सुरेन्द्र जैन, संजय जैन, प्रशांत छाजेड़ ने भी अपने-अपने विचार रखें।

सम्मान समारोह में संगीता-सुरेन्द्र जैन, हर्षा-पारस पीपाड़ा, प्रीति-संजय जैन, पूजा-प्रशांत छाजेड़, राखी-सुनील भटेवरा, दीपा-चेतन मूणत, दीपा-डॉ महेश धनवानी, कृति-महेश सोनी, पलक-जितेन्द्र सत्यवानी, नवीन व्यास, रिदम छाजेड़, तृप्ति डोसी सहित अन्य मौजूद रहें, अंत में आभार वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन ने माना!





