
Hooliganism of MLA’s Nephew : विधायक के भतीजे की टोल नाके पर गुंडागर्दी, डंडा दिखाकर धमकाया!
Dewas : सत्ता के नशे में चूर हाटपिपलिया के बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के भतीजे की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। घटना भोरासा थाना क्षेत्र के भोरासा टोल प्लाजा की है, जहां शनिवार को विधायक का भतीजा टोल कर्मियों पर डंडा लहराते और गालियां देते हुए कैमरे में कैद हुआ।
जानकारी के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब टोल स्टाफ ने तय शुल्क मांगा। इस पर विधायक का भतीजा बिफर पड़ा, गाड़ी से डंडा निकाला और धमकी दी ‘विधायक के नाम से सारी गाड़ियां निकलेंगी, रोकने की हिम्मत मत करना!’ इसके बाद करीब एक घंटे तक टोल पर अफरातफरी मची रही।
आरोपी टोल पर रखी वस्तुएं फेंकता, गाली-गलौज करता और कर्मचारियों को मारने की कोशिश करता रहा। टोल मैनेजर ने बताया कि स्टाफ ने डर के कारण न तो कैमरे पर बयान दिया और न थाने में रिपोर्ट लिखाई, क्योंकि आरोपी विधायक का रिश्तेदार था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ते दबाव में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Additional Collector Injured: सड़क दुर्घटना में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह वैश्य सहित 7 घायल





