
मक्का–मदीना मार्ग पर भीषण हादसा: उमरा से लौट रही बस डीज़ल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका
हैदराबाद। सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने भारत के हैदराबाद क्षेत्र के कई परिवारों को शोक में डुबो दिया। मक्का से मदीना जा रही उमरा तीर्थयात्रियों की बस डीज़ल से भरे टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग भड़क उठी। शुरुआती इनपुट के अनुसार, 42 भारतीय यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। कई यात्री सो रहे थे, जिन्हें टक्कर और आग की भनक तक नहीं लगी।
▫️हादसा सोमवार 17 नवंबर की तड़के रात भारतीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट (Mufrihat) नामक क्षेत्र के पास हुआ, जो मक्का–मदीना हाईवे का संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला हिस्सा माना जाता है। बस उमरा दर्शन के बाद यात्रियों को मदीना ले जा रही थी, जहाँ वे ज़ियारत करने वाले थे।
▫️सूत्रों के अनुसार, बस में लगभग पचास से अधिक यात्री सवार थे- जिनमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे। लगभग सभी यात्री हैदराबाद और उसके आसपास के जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर आग की चपेट में आ गया। डीज़ल टैंकर में रिसाव से आग और भड़क गई, जिससे बचावकार्य बेहद कठिन हो गया।
▪️हादसा कैसे हुआ?
▫️प्रारंभिक रिपोर्टें बताती हैं कि हाईवे पर टैंकर और बस दोनों अपनी लेन में आगे बढ़ रहे थे। किसी तकनीकी गड़बड़ी, ओवरटेकिंग या अचानक ब्रेक जैसे कारणों से यह टक्कर हुई, हालांकि सऊदी पुलिस ने अभी आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया है। मौके पर पहुंचे फायर एंड रेस्क्यू दल ने आग बुझाने में काफी समय लगाया। कई यात्रियों की पहचान आग के कारण मुश्किल बताई जा रही है।
▪️भारतीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया
▫️रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने पुष्टि की है कि “घटना गंभीर है, कई भारतीय नागरिक प्रभावित हुए हैं।”
कांसुलर टीम को तुरंत अस्पतालों और घटना स्थल भेजा गया है। घायलों को विभिन्न हॉस्पिटल्स में शिफ्ट किया गया है। मृतकों की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
▪️हैदराबाद में मातम
हैदराबाद के कई इलाकों—शाहनूर, याक़ूतपुरा, चांद्रयंगुट्टा, तोलीचौकी—में चिंता का माहौल है क्योंकि कई परिवारों ने अपने रिश्तेदारों से संपर्क खो दिया है। स्थानीय समुदाय और ट्रैवल ऑपरेटर्स लगातार अपडेट जुटा रहे हैं।
▪️टूर ऑपरेटर के प्रारंभिक इनपुट
▫️हैदराबाद की कुछ एजेंसियों ने बताया कि यह समूह लगभग 12 दिनों की उमरा यात्रा पर था और 16 नवंबर को मक्का से मदीना के लिए रवाना हुआ था।
रात का समय होने और लंबी यात्रा के कारण अधिकांश लोग सो रहे थे, जिन्हें टक्कर और धमाके की आवाज़ का अंदाज़ा तक नहीं हुआ।
▪️स्थिति अद्यतन (Status Update)
* मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है
* घायलों की सूची अस्पतालों द्वारा तैयार की जा रही है
* रेस्क्यू टीमों का काम पूरा, पहचान प्रक्रिया जारी
* भारतीय दूतावास लगातार सऊदी अधिकारियों के संपर्क में है





