Horrific Road Accident: उचेहरा और मैहर बाईपास पर हुआ भीषण हादसा, चलती कार पर पलटा ट्रक,3 की मौके पर मौत!

बहुत ही दर्दनाक दिल दहला देने वाली घटना!

689

Horrific Road Accident: उचेहरा और मैहर बाईपास पर हुआ भीषण हादसा, चलती कार पर पलटा ट्रक,3 की मौके पर मौत!

 

सतना: सतना जिले में पथरहटा टोल नाका में सरिया लेकर सतना की ओर जा रहे ट्रक ने मारुती कार को टक्कर मारी और उसी मारुती कार के ऊपर पलट गया। इस भीषण हादसे में 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। कार भी चकनाचूर हो गई।शव कार में दबे हुए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकला।

स्थानीय निवासी मदद में जुटे हैं। बताया गया है कि रामपथगमन मार्ग पथरहटा में स्थापित किया गया नाका हादसे की वजह बना।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार उचेहरा हाईवे पर शनिवार दोपहर लोहे के सरिया लोड एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कार में एक महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस भीषण हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग करवाया गया।