भीषण सड़क हादसा: जीजा-साले की मौत, शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार

शादी के पहले उठी अर्थी, 5 जून को जानी थी छोटे साले की बारात

741

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है जिसमें बाईक सवार जीजा-साले की मौत हो गई है। जिससे शादी की खुशियों के बीच परिवार में मातम छा गया है।

घटना छतरपुर खजुराहो 4 लाईन सड़क कादरी और बसरी के बीच की है जहां कदारी तिगड्डे पर यह हादसा हुआ है। जिसमें बाईक सवार MP 16 MV 5783 लोगों को इनोवा कार GJ 27 EA 7373 ने कुचल दिया है।

दरअसल बसरी गांव में दुलीचंद्र अहिरवार की शादी थी जिसकी बारात 5 जून 2022 को बमनोरा (खजुराहो) जाना थी और उसी की शादी की तैयारियों में परिवार और रिश्तेदार जूटे हुए थे और इसी तारतम्य में शादी की खरीददारी करने 28 वर्षीय कैलाश अहिरवार अपने जीजा विक्रमपुर निवासी 26 वर्षीय पप्पू अहिरवार के साथ बसारी से छतरपुर जा रहे थे तभी रास्ते में 4 लाईन पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाईक सवार-जीजा साले को कुचल दिया जिसमें (विक्रमपुर निवासी जीजा 27 वर्षीय पप्पू अहिरवार और बसारी निवासी 28 वर्षीय कैलाश अहिरवार साले) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया तो डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे में जीजा साले की मौत के बाद दोनों परिवार और गांवों में मातम पसरा हुआ है तो वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों मृतकों के क्रमशः 3-3 बच्चे हैं जो पिता की मौत के बाद यतीम हो गए हैं। तो वहीं मृतकों की पत्नियां अपने पतियों के शव से लिपट-लिपटकर विलाप कर रहीं हैं। उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

*●मृतकों में…*

(1) साला- कैलाश अहिरवार पिता बलराम निवासी ग्राम-बसारी उम्र 28 वर्ष..

(2) जीजा- पप्पू अहिरवार पिता चुन्ना निवासी ग्राम- विक्रमपुर