भीषण दर्दनाक हादसा: सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, कई घायल 

1169

भीषण दर्दनाक हादसा: सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, कई घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आज एक सुबह एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 15 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह दुर्घटना रीवा जिले में सुहागी पहाड़ी के पास हैदराबाद से जबलपुर कटनी रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही बस दुर्घटना का हो गया है। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग घायल हो गए हैं।

कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच की जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की है। नेशनल हाईवे 30 से एक बस जबलपुर कटनी रीवा के रास्ते हैदराबाद से प्रयागराज लखनऊ गोरखपुर के लिए निकली थी। बस जैसे ही एमपी यूपी की सीमा से पहले सुहागी पहाड़ी के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यक्तियों ऑपरेशन शुरू किया। बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बस में 100 से अधिक यात्रा सफर कर रहे थे। इनमें से सभी लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के रहने वाले बताया जाते हैं। ये सभी मजदूर थे जो दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत हुई थी उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से लापता है।

घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर रीवा के कलेक्टर कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन भी पहुंच चुके हैं और सारे रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं।