Horrifying Sex Racket Busted: दरिंदगी की सारी हदें पार: 12 साल की बच्ची से 3 महीने में 200 से ज्यादा लोगों ने किया रेप, 10 गिरफ्तार

1537

Horrifying Sex Racket Busted: दरिंदगी की सारी हदें पार: 12 साल की बच्ची से 3 महीने में 200 से ज्यादा लोगों ने किया रेप, 10 गिरफ्तार

नडियाद: गुजरात के नडियाद और महाराष्ट्र के नालासोपारा निकट नायगांव में एक भयावह सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। 12 साल की बांग्लादेशी बच्ची को पिछले तीन महीनों में करीब 200 लोगों ने यौन शोषण का शिकार बनाया। बच्ची ने बताया कि स्कूल में फेल होने के बाद वह घर से भागी और भारत आई, जहां उसे लोगों ने “मदद” के नाम पर फंसा लिया।

हार्मनी फाउंडेशन के अब्राहम मथाई के मुताबिक बच्ची को गुजरात के नडियाद में तीन महीने के लिए रखा गया था। 26 जुलाई 2025 को पुलिस ने नालासोपारा नायगांव में छापा मारा और बच्ची को रेस्क्यू किया। अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जांच जारी है।

पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने बताया कि पूरा नेटवर्क पकड़ने की कोशिश जारी है। सोशल एक्टिविस्ट मधु शंकर ने बताया कि वाशी और बेलापुर इलाकों में छोटी बच्चियों को भीख मांगने के बहाने वेश्यावृत्ति के जाल में फंसाया जाता है।

टाइमलाइन:

1. बच्ची फेल होकर घर छोड़ भागी।
2. गुजरात के नडियाद में 3 महीने बंदी बनी।
3. 26 जुलाई 2025 को नालासोपारा में छापा, रेस्क्यू।
4. अब तक 10 गिरफ्तार, जांच जारी।
5. NGOs ने मदद और उजागर किया केस।

यह मामला बच्चों की सुरक्षा और trafficking के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत को दिखाता है।