Horrifying Sinkhole Video: सड़क अचानक सिंक होल में समा गई, 3 गाड़ियां और बिजली का खंभा धंस गए !

547
Horrifying Sinkhole Video

Horrifying Sinkhole video: सड़क अचानक सिंक होल में समा गई,3 गाड़ियां और बिजली का खंभा धंस गए !

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में जब सड़क सिंक होल में समा गई। तीन गाड़ियां और बिजली का खंभा भी उसके भीतर धंस गया। सिंक होल अचानक खुल गया जिससे ये हादसा हुआ।

बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में एक अस्पताल के सामने करीब 50 मीटर गहरा गड्ढा हो गया, जिसके अंदर सड़क पर चलती कारें और बिजली के खंबे समा गए.  शहर के बीचोबीच एक व्यस्त सड़क पर अचानक 50 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार, 24 सितंबर की सुबह की है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बैंकाक में सैमसेन रोड पर स्थित वजीरा अस्पताल के पास करीब 50 मीटर गहरा सिंकहोल खुल गयागड्ढा इतना बड़ा था कि सड़क पर चल रही गाड़ियां उसमें गिरने लग गईं और बिजली के खंबे उसमें समा गए।

बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंत ने समाचार एजेंसी एपी से बताया कि तीन गाड़ियां गड्ढे में गिरी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना का दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क अचानक जमीन के अंदर धंसती दिखाई दे रही हैं।यहां की सडकों को बंद करने का यही कारण था कि इलाके की पाइपलाइन टूट गई और उससे तेज धार में पानी बहने लगा था। जब वहां की सड़क धंसी तो बिजली के खंबे गिरने से लोगों को काफी नुकसान हो सकता था। क्योंकि तार और खंबों से काफी चिंगारियां निकल रही थी।

रिपोर्टों के मुताबिक घटना बुधवार करीब 7 बजे हुई, जब बैंकॉक के एक अस्पताल के पास एक सिंकहोल खुल गया और सड़क उसमें समा गई। अधिकारियों ने तत्काल इलाके को सील कर दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी। अधिकारियों ने इसके पीछे पास ही में एक रेलेवे स्टेशन के निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराया है।

सिंकहोल जमीन में अचानक बना एक बड़ा गड्ढा या छेद होता है। यह तब बनता है जब जमीन की सतह अचानक धंस जाती है। ये आमतौर पर उन इलाकों में बनते हैं, जहां प्राकृतिक प्रक्रिया या मानवीय गतिविधियां सतह के नीचे की मिट्टी को हटा देती हैं।

 

आसपास इमारतों से लोगों को निकाला गया

वीडियो में सिंकहोल खुलते ही दोनों तरफ ट्रैफिक रुका हुआ दिखाई दे रहा है। गड्ढा खुलने के चलते पाइप टूट गए और उनसे पानी बहने लगा। एक वीडियो में कार अंदर फंसी दिखाई दे रही है जबकि पानी जमीन के अंदर जा रहा है। थोड़ी देर बाद सड़क का बाकी हिस्सा भी धंसकर गड्ढे में समा जाता है। प्रशासन ने एहतियातन सामने स्थित एक अस्पताल से मरीजों और आस-पास के अपार्टमेंट से निवासियों को बाहर निकाला।

Uttarakhand Rain: उफनती नदी में बीचोबीच बिजली का खंभा पकड़ घंटों लटका रहा शख्‍स,देखिये वीडियो! 

Kidnap the Girl: मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिलाओं के बीच से एक युवती को किडनैप करने से सनसनी!