होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम और बाबई होगा माखन नगर

केंद्र ने स्वीकार किया राज्य शासन का प्रस्ताव, नर्मदा जयंती से लागू होगी व्यवस्था

788
Khargone Violence

Bhopal: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम और बाबई का नाम माखन नगर करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि

“मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जावें वीर अनेक”

के कालजयी रचयिता दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदल कर ‘माखन नगर’ करने के आग्रह को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। बाबई के नागरिकों के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय आभार।

भारतीय काव्य के प्रख्यात छायावादी रचनाकार एवं विराट व्यक्तित्व दादा माखनलाल को नमन स्वरूप बाबई अब ‘माखन नगर’ के नाम से जाना जायेगा। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का यह एक विनम्र प्रयास है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इसके साथ ही होशंगाबाद जिले का नाम ‘नर्मदापुरम’ करने के आग्रह को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। नर्मदा जयंती के पावन अवसर से यह व्यवस्था लागू होगी। बाबई एवं होशंगाबाद के निवासियों सहित समूचे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन।