Bhopal में अस्पताल में आग: 4 बच्चों की मौत, CM शिवराज ने कहा – घटना की जांच ACS करेंगे

872

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के शिशु वार्ड में हुई आग की घटना और चार बच्चों को असमय मृत्यु का शिकार होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह पीड़ादायक घटना है। बच्चों के परिजन के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।घायल बच्चों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस घटना की जांच करवाई जाएगी । अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी जांच करेंगे।

बाद में मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन मोहम्मद सुलेमान इस घटना की जांच करेंगे और आज से ही जांच का काम शुरू हो जाएगा।
सारंग ने बताया कि कुल 40 बच्चे इस वार्ड में भर्ती थे। ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि यह जांच के बाद पता लगेगा कि आग कैसे लगी।

हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई ।कई बच्चों के झुलसने की भी खबर है।
सारंग ने बताया कि 36 बच्चों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं विश्वास सारंग: