अस्पताल प्रबंधन के पद सीधी भर्ती से और उप नर्सिंग अधीक्षक के शत प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाएंगे

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के संविलियन के बाद मंत्रालय ने विभाग की भर्तियों को लेकर नये सिरे से किए प्रावधान

373

अस्पताल प्रबंधन के पद सीधी भर्ती से और उप नर्सिंग अधीक्षक के शत प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाएंगे

भोपाल: मध्यप्रदेश के अस्पतालों में अब अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल सहायक प्रबंधक, उप रजिस्ट्रार, मेडिकल सोशल वर्कर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, बायोमेडीकल इंजीनियर और साइकेट्रिक सोशल वर्कर के शत प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे वहीं उप नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, मेट्रन और सीनियर नर्सिंग आॅफिसर के शत प्रतिशत पद पदोन्नति के जरिए भरे जाएंगे।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के संविलियन के बाद मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की भर्तियों को लेकर नये सिरे से ये प्रावधान किए है। इसमें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नर्सिंग संवर्ग के उप नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, मेट्रन, सीनियर नर्सिंग आफिसर और नर्सिंग आफिसर के 525 पदों, सह चिकित्सीय संवर्ग के 448 पदों और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय गैर शैक्षणिक संवर्ग के 406 पदों और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लाइब्रेरी अटेंटेंड के 24 पदों और आउटसोर्स कर्मी के 497 पदों के लिए यह प्रावधान किया गया है।

ये पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाएंगे-

उप नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, मेट्रन, फार्मासिस्ट ग्रेड एक, लेखापाल, सहायक ग्रेड एक, लाइब्रेरियन, सहायक ग्रेड दो,स्टोर कीपर, लाइब्रेरी अटेंडेंट

ये शत प्रतिशत पद सीधी भर्ती से-

नर्सिंग आफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पिीच थेरेपिस्अ, ईसीजी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीसिशयन, ईईजी टेक्नीशियन, आॅडियोमेट्री टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, आॅप्टोमेट्रिस्ट, प्रोस्थेटिक एंड आर्थोटिक टेक्नीशियन, फार्मासिस्अ ग्रेड दो, टीबी चेस्अ डिसिस हेल्थ विजिटर, टेक्नीशियन असिस्अ‍ेंट, ड्रेसर ग्रेड एक, डार्क रुम अटेंडेंट, लैब अटैंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटैंडेंट।

अस्पताल प्रबंधक के लिए तीन साल का अनुभव जरुरी-

अस्पताल प्रबधक बनने के लिए तीन सौ बिस्तरों के अस्पताल प्रबंधन में तीन वर्ष का अनुभव जरुरी होगा। इसके अलावा अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर या अस्पताल मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री भी जरुरी होगी। कर्मचारी चयन मंडल और आयुक्त द्वारा गठित समिति इसमें चयन करेंगी।