इंदाैर। मेजबान इंदाैर की बालक और बालिका वर्ग की टीमाें ने शहर में अायाेजित 37वीं मप्र यूथ बास्केटबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बालक वर्ग में रतलाम कारपाेरेशन, देवास जिला, एसटीसी जबलपुर अाैर एनबीए इंदाैर ने अंतिम चार में जगह पक्की की। बालिका वर्ग में इंदाैर कारपाेरेशन, एनबीए इंदाैर, एसटीसी जबलपुर अाैर उज्जैन कारपाेरेशन की टीमाें ने सेमीफाइनल में कदम रखा।
मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन द्वारा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में अायाेजित स्पर्धा के बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एनबीए इंदाैर ने भाेपाल कारपाेरेशन काे 74–50 अंकाें के बड़े अंतर से हराया। अन्य मैचाें में देवास ने उज्जैन कारपाेरेशन काे 68–51 अंकाें से, रतलाम कारपाेरेशन ने भाेपाल काे 88–53 अंकाें से, एसटीसी जबलपुर ने रीवा डीबीए काे 69–58 अंकाें से पराजित किया।
बालिका वर्ग में इंदाैर कारपाेरेशन ने शहडाेल डीबीए काे 53–13 अंकाें से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की। अन्य मैचाें में एसटीसी जबलपुर ने ग्वालियर कारपाेरेशन काे 44–05 से, उज्जैन कारपाेरेशन ने रतलाम काे 46–38 से अाैर एनबीए इंदाैर ने भाेपाल कारपाेरेशन काे 54–24 अंकाें से हराया।