विश्व कप में मेजबान कतर एक भी मैच नहीं जीता

नीदरलैंड 11वीं बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

424

विश्व कप में मेजबान कतर एक भी मैच नहीं जीता

दोहा: फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-ए में मेजबान कतर को अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाफ हार मिली। नीदरलैंड ने इस मुकाबले को 2-0 से जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह 11वीं बार अंतिम-16 में पहुंचा है। पिछली बार 2014 में वह नॉकआउट में गया था। 2018 में नीदरलैंड क्वालीफाई नहीं कर पाया था। दूसरी ओर, मेजबान कतर इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाया। उसे लगातार तीन मैचों में हार मिली।

कतर की टीम मेजबानी करते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीती। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने, दूसरे मैच में सेनेगल और तीसरे मैच में नीदरलैंड ने हराया। कतर को इस विश्व कप में एक भी अंक नहीं मिला। विश्व कप इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी मेजबान टीम को एक भी अंक नहीं मिला हो। नीदरलैंड ने उसे आखिरी मुकाबले में 2-0 से हराया।

नीदरलैंड के कोडी जैक्पो और फ्रैंकी डी जॉन्ग ने गोल किए। वह ग्रुप-ए में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।वहीं, सेनेगल की टीम छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही। इक्वाडोर के तीन मैच में चार अंक रहे। प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।

नीदरलैंड को 26वें मिनट में बढ़त मिली। नीदरलैंड को लिए कोडी गैक्पो ने गोल दागा। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में टीम के लिए गोल किया है। गैक्पो लगातार तीन मैच में गोल करने वाले नीदरलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं। उसने पहले 1974 में जोहान नीसकेंस, 1994 में डेनिश बर्गकैंप और 2020 में वेस्ले श्नाइडर ने ऐसा किया था।