होटल और ट्रांसपोर्ट संचालक को चाकू मारा,1 गंभीर घायल इंदौर रेफर

1260

होटल और ट्रांसपोर्ट संचालक को चाकू मारा,1 गंभीर घायल इंदौर रेफर

 

_2 आरोपी गिरफ्तार 1फरार_

 

Ratlam । शहर के नयागांव क्षेत्र में 3 गुण्डो ने उत्पात मचाते हुए दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया,घायल व्यक्तियों में से एक गंभीर रूप से घायल को इंदौर रेफर किया गया।पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं,वहीं 1आरोपी गिरफ्त में नहीं आया।आरोपियों पर पुलिस ने प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया हैं।औद्योगिक क्षेत्र में होटल संचालक रोहित चंद्रावत 22 ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार रात मैं और मेरे ताऊजी का बेटा ट्रासंपोर्ट व्यवसायी वीरेन्द्र सिंह चंद्रावत घर के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

WhatsApp Image 2023 04 02 at 5.01.10 PM

 

इस दौरान अलकापुरी की और से मोटरसाइकिल पर तीन युवक अविनाश,रोहित व मोरिस निवासी जवाहर नगर आएं और आते ही बिना कारण गालियां देने लगे,हमने गालियां देने से मना किया तो रोहित ने मुझे लात मारी व अविनाश ने पेट में चाकू मारने का प्रयास किया मैं घूम गया तोचाकू मेरे दाहिने कुल्हे पर लगा।

WhatsApp Image 2023 04 02 at 5.01.11 PM

वीरेंद्र मुझे बचाने आया तो अविनाश ने उसके पेट में चाकू मार दिया जिससे वह गिर गया।मोरिस ने मुझे हॉकी से मारा।मैंने शोर मचाया तो पिता राजेंद्र सिंह व दोस्त हर्षित भी आया और हमें अस्पताल पहुंचाया।

 

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*

आरोपियो की उम्र 18 से 19 वर्ष हैं।अविनाश पर 10 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।अविनाश और रोहित राजपूत को गिरफ्तार कर लिया हैं।मोरिस डेनियल गिरफ्तार नहीं हुआ है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*राजेन्द्र वर्मा*

*थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र।*

*देखिए वीडियो*