Hotel Hyatt will Open : इंदौर में ‘ग्रैंड हयात होटल’ की तैयारी, हयात इंटरनेशनल से करार, पूर्व विधायक संजय शुक्ला आगे आए!

यह होटल 11.5 एकड़ में होगा, 250 कमरे, सुइट्स और पांच अलग-अलग तरह के रेस्टोरेंट होंगे!

2045

Hotel Hyatt will Open : इंदौर में ‘ग्रैंड हयात होटल’ की तैयारी, हयात इंटरनेशनल से करार, पूर्व विधायक संजय शुक्ला आगे आए!

Indore : दुनिया की जानी मानी होटल कंपनी ‘ग्रैंड हयात इंटरनेशनल’ इंदौर में होटल खोलने जा रही है। पूर्व विधायक संजय शुक्ला की ‘क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ इस बारे में एक समझौता हुआ। शहर के लिए यह एक उपलब्धि होगी, क्योंकि यहां पहली बार ग्रैंड हयात जैसा इंटरनेशनल ब्रांड आ रहा है। यह होटल 11.5 एकड़ की बड़ी जगह पर बनेगा। हयात कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते शहरों में अपने होटल खोलना चाहती है, और यह होटल इसी कोशिश का एक हिस्सा है।

मध्य प्रदेश के तेजी से बढ़ते शहरों में इंदौर का नाम सबसे ऊपर रहा है। इसमें 250 कमरे और सुइट्स होंगे। होटल में पांच अलग-अलग तरह के रेस्टोरेंट और खाने-पीने की जगह होंगी। साथ ही, मीटिंग और बड़े कार्यक्रमों के लिए 53,000 वर्ग फुट (लगभग 5,000 वर्ग मीटर) से ज्यादा की बड़ी जगह भी प्रस्तावित है। इसमें एक बहुत बड़ा बॉलरूम भी होगा, जो लगभग 27,986 वर्ग फुट (करीब 2,600 वर्ग मीटर) का होगा।

यह होटल इस मकसद से बनाया जा है कि यहां बिजनेस करने वाले लोग और घूमने आने वाले लोग दोनों सुखद और आराम से रह सकें। इस होटल में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। यहां स्पा, जिम और स्विमिंग पूल होंगे। बच्चों, युवाओं और बड़ों के लिए खेलने और मनोरंजन की खास जगहें भी होंगी।

 

इंदौर के लिए नई सौगात होगा

ग्रेंड हयात के भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के डेवलपमेंट वाइस प्रेसिडेंट ध्रुव राठौड़ ने बताया कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंदौर, जो मध्य प्रदेश का व्यापारिक केंद्र है, वहां हम ग्रैंड हयात होटल ला रहे हैं। इंदौर के इस समझौते से स्पष्ट हो गया कि हयात पूरे भारत के खास शहरों में अपने बड़े और शानदार होटल खोलना चाहता है। उन्होंने आगे बताया कि यह होटल अपनी खास जगह और बेहतरीन सुविधाओं के कारण मध्य भारत में लग्जरी होटलों में एक नया डेस्टिनेशन होगा।

इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। यह व्यापार, उद्योग और पढ़ाई के लिए एक खास जगह बन रहा है। यहां बैंक, फाइनेंस कंपनियां, गाड़ी बनाने वाली कंपनियां, दवा कंपनियां, केमिकल और कपड़े के उद्योग के साथ-साथ आईटी कंपनियां भी हैं। मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां अच्छी सड़कें और सुविधाएं हैं। यह शहर सुपर कॉरिडोर, देवास औद्योगिक कॉरिडोर और पीथमपुर जैसे बड़े औद्योगिक इलाकों के करीब है। साथ ही, देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे पर भी लगातार सुधार हो रहे हैं।

 

इंदौर में बेहतरीन होटल का अनुभव

क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय शुक्ला ने कहा कि हमें हयात के साथ मिलकर इंदौर में ग्रैंड हयात होटल लाने में बहुत खुशी हो रही है। यह पार्टनरशिप दिखाती है, कि हम दोनों का मकसद लोगों को दुनिया के बेहतरीन होटल का अनुभव देना है। शुक्ला ने यह भी कहा कि ग्रैंड हयात इंदौर शहर के लिए बहुत बड़ा बदलाव लाएगा।

यह होटल लोगों को लग्जरी, आराम और शानदार माहौल देगा। साथ ही, यहां अच्छे कमरे और बड़े इवेंट हॉल की जो जरूरत है, उसे भी पूरा करेगा। ग्रैंड हयात इंदौर में अपनी शानदार बनावट, बेहतरीन सर्विस और मजेदार अनुभवों के लिए जाना जाएगा। यह होटल देश-विदेश से आने वाले लोगों और स्थानीय मेहमानों को लग्जरी होटल के साथ-साथ बिजनेस से जुड़ी अच्छी सुविधाएं भी देगा।