
होटल मालिक ने CPR देकर बचाई कर्मचारी की जान
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में होटल के कर्मचारी के काम करते समय चक्कर खाकर गिर जाने का मामला सामने आया जहां उसे होटल के ऑनर/मालिक के द्वारा समय रहते CPR दिया गया और जीवन को बचा लिया है।

शहर के चौक बाजार/हटवारा स्थित FOOD Mantra junction होटल एवं रेस्टोरेंट के ऑनर/मालिक प्रशांत रावत बताते हैं कि आज सुबह के समय जब वह पूजा कर रहे थे तभी कर्मचारी संजू सोनी अचानक चक्कर खा कर गिर पड़े (उन्होंने पूजा को छोड़कर) जिन्हें उन्होंने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा में सी.पी.आर. (CPR) देकर उनको सांस देने का प्रयास किया जिससे वो वापिस होश में आ गए और उनके साथ अनहोनी होने से बच गई।
हालांकि अब उनका उपचार चल रहा है तो वहीं अब डॉक्टर के द्वारा खतरे से बाहर और स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं।





