Hotel Room Caught Fire : होटल अमर विलास के कमरे में आग लगी, तत्काल काबू पा लिया!

पटाखा बाजार की दुकान में भी आग लगने की घटना हुई, कोई जनहानि नहीं! देखिए, होटल में लगी आग का वीडियो

239

Hotel Room Caught Fire : होटल अमर विलास के कमरे में आग लगी, तत्काल काबू पा लिया!

Indore : दीवाली के दिन रात को एबी रोड स्थित अमर विलास होटल की तीसरी मंजिल के एक रुम में आग लग गई। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। संभवत: शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। आग की लपटें सड़क पर चलते लोगों को भी दिखाई दे रही थी। जिस कमरे में आग लगी, उसमें कोई रुका नहीं था।

आग की लपटें देख होटल स्टाॅफ सक्रिय हुआ और होटल में रखे अग्नि सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कर आग को दूसरे कमरे तक फैलने से रोक दिया। फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई। दीपावली त्यौहार के कारण होटल में ज्यादा गेस्ट नहीं थे। इस कारण अफरा-तफरी जैसा माहौल भी नहीं रहा।

पटाखा बाजार में भी आग की घटना

गुरुवार दोपहर चोइथराम क्षेत्र के पटाखा मार्केट में मामूली आग लग गई। आग खुले हिस्से में लगी थी। इस कारण मार्केट की पटाखा दुकानें चपेट में आने से पहले उस पर काबू पा लिया गया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और थोड़ी देर के लिए पटाखा मार्केट बंद कराया। सुरक्षा इंतजामों की जांच के बाद मार्केट फिर शुरू हो सका। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर के चार फायर ब्रिगेड स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाॅफ तैनात किया गया। इसके अलावा शहर में आग लगने की किसी बड़ी घटना की जानकारी नहीं मिली।