Housefull-5′ Was Cut Short : सेंसर ने ‘हाउसफुल-5’ के कुछ सीन के अलावा आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाया!

पहली बार कोई फिल्म के दो क्लाइमेक्स के साथ रिलीज होगी!

595

Housefull-5′ Was Cut Short : सेंसर ने ‘हाउसफुल-5’ के कुछ सीन के अलावा आपत्तिजनक शब्दों को भी हटाया!

Mumbai : हाउसफुल सीरीज की पांचवी फ़िल्म ‘हाउसफुल-5’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म सेंसर बोर्ड के पास पहुंची। इस फिल्म के कुछ सीन्स और शब्दों पर सीबीएफसी ने कैंची चला दी। सीबीएफसी ने फिल्म से ‘आइटम’ और ‘हराम’ जैसे शब्दों को हटाने को कहा है। सीबीएफसी ने सेंसुअल विजुअल्स के टाइम में भी कटौती की है। अक्षय की फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला है।

डायलॉग से ये शब्द बदलवाए गए 

– फिल्म में जो ‘आइटम’ और ‘हरामी’ जैसे शब्द हैं, उन्हें दूसरे शब्दों से रिप्लेस करने को कहा गया।

– दो सीन्स ऐसे हैं, जिनमें हाथ से किए गए इशारे बदले गए हैं।

– फिल्म के एक सीन में डायलॉग है ‘निकाल दूंगी’ इसे बदलने को कहा गया।

– एक और डायलॉग है, जिसकी शुरुआत ‘अपने’ से होती है, सेंसर बोर्ड ने उसे भी बदलवाया है।

– फिल्म से तीन सीन्स भी काटे गए हैं, जिनमें एक सेंशुअस सीन भी है। उसे दो सेकेंड ट्रिम करने का निर्देश दिया है।

– एक सीन वो काटा गया है, जिसमें बोतल में से शैंपेन निकलती दिखाई गई है।

– फिल्म में 1 घंटा 53 मिनट के ड्यूरेशन पर जो डायलॉग आता है, उसे पूरी तरह हटाने को कहा गया।

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल हैं। इस मल्टी-स्टारर कॉमेडी को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया और डायरेक्टर हैं तरुण मनसुखानी।

165 मिनट्स और 48 सेकेंड्स की है फिल्म

‘हाउसफुल-5’ के दो क्लाइमेक्स रिलीज किए जाएंगे। बॉलीवुड में ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म के दो क्लाइमेक्स रिलीज किए होंगे। अलग-अलग सिनेमाघरों में फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स दिखाए जाएंगे। फिल्म के रनटाइम की बात करें तो फिल्म 165 मिनट्स 48 सेकेंड्स की है।