ज्वैलर्स की आंखों में धुल झोंककर चैने चुराने वाले घराए

_48 घंटों में पुलिस को मिली सफलता_

1661

ज्वैलर्स की आंखों में धुल झोंककर चैने चुराने वाले घराए

 

रतलाम : जावरा के घंटाघर स्थित ज्वैलरी शो रूम,रतलाम ज्वेलर्स के संचालकों की आंखों में धुल झोंककर 6 सोने की चेन चुराने वाले आरोपियों को जावरा पुलिस ने वारदात करने के महज 48 घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया।इन दोनों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली हैं।

*एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया* 

मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुरुष-महिला जो भाई बहन हैं, की तलाश शुरू की थी।

इन दोनों भाई बहन ने ही योजना बनाकर जावरा के ज्वैलर्स के शौरुम में वारदात को अंजाम दिया था।इन भाई बहन का दुसरे राजस्थान से आकर वारदात को अंजाम देने का उद्देश्य यह था कि कोई इन्हें पहचान नहीं पाए।

इन दोनों भाई बहन ने कुछ माह पहले रतलाम के सराफा बाजार के ज्वैलरी शौरुम एपी ज्वैलर्स के संचालक की आंखों में धुल झोंककर ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था।

जावरा में हुई वारदात के बारे में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीसीटीवी फुटेज,सूत्रों और साइबर सेल की मदद से पुलिस को आरोपियों के चित्तौड़गढ़ में होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस दल को चित्तौड़गढ़ रवाना किया गया था।

जहां चित्तौड़गढ़ पुलिस की मदद से जांच पड़ताल कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली हैं। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म करना कुबूल किया।

IMG 20221023 WA0032

IMG 20221023 WA0033

बता दें कि यह दोनों भाई बहन गुरुवार शाम को ज्वैलर्स के यहां ज्वैलरी देखने पहुंचे थे और चैन से भरा बाक्स ले उड़े थे बाक्स में

6 सोने की चैने थी जिनका वजन करीब 100 से 120 ग्राम था और कीमत करीब 5 लाख रुपए थी।इसके बाद शहर पुलिस पड़ताल पर लग गई थी।

जिसके सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए।पुछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि इन्होंने रतलाम में भी तीन माह पूर्व एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

*देखिए वीडियो कैसे वारदात को अंजाम दिया था*