How Fire Broke In Mantralay: जांच के लिए ACS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में बनी 7 सदस्यीय समिति

616

How Fire Broke In Mantralay: जांच के लिए ACS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में बनी 7 सदस्यीय समिति

भोपाल: मध्य प्रदेश के पुराने मंत्रालय भवन के एक हिस्से में आज सुबह लगी आज की विस्तृत जांच के लिए राज्य शासन ने 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान समिति के अध्यक्ष होंगे।
समिति के सदस्यों में प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग डीपी आहूजा, अतिरिक्त महानिदेशक अग्नि शमन सेवाएं आशुतोष राय, आयुक्त भोपाल संभाग पवन शर्मा और आयुक्त पुलिस भोपाल हरिनारायण चारी मिश्रा शामिल किए गए हैं।

कमेटी इस संपूर्ण घटना की विस्तृत जांच करेगी और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रारंभिक रूप से और बाद में 15 दिनों में विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

WhatsApp Image 2024 03 09 at 5.31.45 PM 2

जांच के प्रमुख बिंदु:
आग लगने के कारण,
आग लगने से हुई हानि/क्षति का आकलन,
आग लगने की घटना हेतु उत्तरदायित्व का निर्धारण,
आग लगने के कारण भवन संरचना में हुई क्षति का आकलन और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए किए जाने वाले उपाय हेतु सुझाव।