स्त्रियां कितनी देर लगाती है

1705

स्त्रियां कितनी देर लगाती है

पिछले दो दिन से  सोशल मीडिया पर स्त्रियों को लेकर एक अनाम कविता पोस्ट हो रही है ,सवाल यह है कि इतनी विचारणीय कविता लिखी किसने ?और उनका नाम किसने हटा कर पोस्ट की ?अगर आप जानते है कवि कौन है ,नाम  बताइयेगा ! कवि के नाम को हम ——————- लिखेंगे बधाई के साथ .

छत की सफाई की आज हम सब कहां चले (जंगल में घुस गए) पहले पता होता तो ऐसा नहीं करती🤦 - YouTube

स्त्रियां**
बाथरूम मे जाकर
कपड़े भिगोती है
बच्चो और पति की शर्ट की कॉलर घिसती है
बाथरूम का फर्श धोती है
ताकि चिकना न रहे
फिर बाल्टी और मग भी मांजती है
तब जाकर नहाती है
और तुम कहते हो कि
स्त्रियां नहाने में कितनी देर लगाती है.

download 2

 

स्त्रियां
किचन में जाकर
सब्जियों को साफ करती है
तो कभी मसाले निकालती है
बार बार अपने हाथों को धोती है
आटा मलती है
बर्तनों को कपड़े से पोंछती है
वही दही जमाती घी बनाती है
और तुम कहते हो
खाना में कितनी देर लगेगी

인도에서 여성의 가사노동 가치를 계산하는 방법 - BBC News 코리아

स्त्रियां
बाजार जाती है
एक एक सामान को ठहराती है
अच्छी सब्जियों फलों को छाटती है
पैसे बचाने के चक्कर में पैदल
चल देती है;
भीड में दुकान को तलाशती है
और तुम कहते हो कि
इतनी देर से क्या ले रही थी

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर छाया बाजार में उल्लास व्यापारियों के चेहरे खिले - Karwa Chauth 2021 Celebration in the market spread on Karwa Chauth the faces of the traders blossomed

स्त्रियां:
बच्चो और पति के जाने के बाद
चादर की सलवटे सुधारती है
सोफे के कुशन को ठीक करती है
सब्जियां फ्रीज में रखती है
कपड़े घड़ी प्रेस करती है
राशन जमाती है
पौधों में पानी डालती है
कमरे साफ करती है
बर्तन सामान जमाती है
और तुम कहते हो कि
दिनभर से क्या कर रही

House Cleaning Hacks: इस 1 चीज से हफ्तों तक चमकेगा आपका घर, जानें धूल हटाने का सबसे अच्छा तरीका | how do you clean dirt and grime | HerZindagi

स्त्रियां
कही जाने के लिए तैयार होते समय
कपड़ो को उठाकर लाती है
दूध खाना फ्रिज में रखती है
बच्चो को दिदायते देती है
नल चेक करती है
दरवाजे लगाती है
फिर खुद को खूबसूरत बनाती है ताकि तुमको अच्छा लगे
और तुम कहते हो कितनी देर में तैयार होती हो

स्त्रियां
बच्चो की पढ़ाई डिस्कस करती
खाना पूछती
घर का हिसाब बताती
रिश्ते नातों की हालचाल बताती
फीस बिल याद दिलाती
और तुम कह देते कि
कितना बोलती हो

दिन में इस समय पढ़ना-लिखना माना जाता है बेस्ट,जानें दिन या रात कब करनी चाहिए बच्चों को पढ़ाई | TheHealthSite.com हिंदी

स्त्रियां दिनभर काम करके थोड़ा
दर्द तुमसे बाट देती है
मायके की कभी याद आने पर
दुखी होती है
बच्चों के नंबर कम आने पर
परेशान होती है
थोड़ा सा आसू अपने आप आ जाते है
मायके में ससुराल की इज़्ज़त
ससुराल में मायके की बात
को रखने के लिए
कुछ बाते बनाती
और तुम कहते हो की
स्त्रियां कितनी नाटकबाज
होती है l

पर स्त्रियां फिर भी तुमसे ही
सबसे ज्यादा प्यार 🥰
करती

अज्ञात

Sidhi Urination Incidence: बिना अपराध एक स्त्री को सजा ? 

आज का विचार : मां की आखरी शिकायत