How Long Government Angry With These 7 IAS officers? आखिर इन अफसरों को कब मिलेगी Posting ! 

2269
CG News
Shortage of IAS Officers

How Long Government Angry With These 7 IAS officers? आखिर इन अफसरों को कब मिलेगी Posting ! 

भोपाल: मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक सर्जरी में हाल ही में बारह IAS अफसरों के विभागों में तो फेरबदल कर दिया लेकिन पिछले एक से डेढ़ माह पहले प्रदेश के विभिन्न स्थानों से हटाए गए 7 IAS अफसरों को पोस्टिंग नही दी गई।

मध्य प्रदेश में इस समय 7 IAS अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें मंत्रालय में पदस्थ तो कर दिया है लेकिन उन्हें कोई काम नहीं सौंपा गया है।

प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जब इन अधिकारियों के पास कोई काम नहीं है और वह बिना काम के वेतन प्राप्त कर रहे हैं।

ये अफसर है: मनीष रस्तोगी पूर्व सीएम के PS, मनीष सिंह तत्कालीन आयुक्त जनसंपर्क,सीएम के तत्कालीन उप सचिव नीरज वशिष्ठ,उज्जैन के पूर्व कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार, गुना के पूर्व कलेक्टर तरुण राठी,शाजापुर के पूर्व कलेक्टर किशोर कन्याल और जबलपुर के पूर्व कलेक्टर सौरव सुमन। कारण जो भी हो, ऐसा लगता है कि सरकार इन 7 अफसरों से कुछ ज्यादा ही नाराज है?

IPS आशुतोष प्रताप सिंह की सेवाएं जनसंपर्क विभाग से वापस ली गई, PHQ में DIG पदस्थ 

How Long Government Angry With These 7 IAS officers
How Long Government Angry With These 7 IAS officers

मंत्रालय में सबसे पहले हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में पंद्रह दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव पद से 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी मनीष रस्तोगी को हटाकर मंत्रालय में बिना विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था। सवा महीने बाद भी उनकी किसी विभाग में पोस्टिंग नहीं की गई है। इसके बाद 19 दिसंबर को जनसंपर्क आयुक्त, एमडी माध्यम और एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन भोपाल के पद से हटाये गए 2009 बैच के IAS मनीष सिंह को भी बिना विभाग के अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया था। एक महीने होने के बाद भी अभी तक उनकी नई पोस्टिंग नहीं की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपसचिव रहे 2013 बैच के IAS नीरज वशिष्ठ को 21 दिसंबर को पद से हटाकर बिना विभाग का उपसचिव बनाया गया था। वे भी अब तक कोई नई पोस्टिंग नहीं पा सकें है।

गुना बस हादसे के बाद परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव, परिवहन आयुक्त को तो नई पोस्टिंग दे दी गई लेकिन 28 दिसंबर को गुना कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में बिना विभाग के अपर सचिव बनाए गए तरुण राठी को अब तक कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है। हिट एंड रन मामले में हड़ताल कर रहे वाहन चालकों को समझाने के लिए बुलाई गई बैठक में ड्राइवर से अभद्र व्यवहार के चलते शाजापुर कलेक्टर के पद से हटाए गए किशोर कान्याल को भी नई पोस्टिग का इंतजार है। उन्हें हटे हुए करीब एक माह होने आया। जबलपुर में राज्य भंडार गृह निगम में हुई गड़बड़ियों के बाद जबलपुर कलेक्टर के पद से सौरव सुमन को 4 जनवरी को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया था लेकिन अब तक नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।इसी तरह आरआरएस परिहार DIG जबलपुर के पद से हटे थे उन्हें कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है।इसी बीच उज्जैन कलेक्टर पद से हटाए गए पुरुषोत्तम कुमार को भी नई पोस्टिंग का इंतजार है।

PWD Minister’s SA: आयुक्त नगर निगम बने PWD मंत्री राकेश सिंह के विशेष सहायक

इन अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं देने के पीछे सरकार की क्या मंशा है वह तो वही जाने लेकिन प्रशासनिक गलियारों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा जरूर हो रही हैं।

IAS Transfer: 30 IAS अफसर इधर से उधर,देखें लिस्ट