कमलनाथ से अपने जन्मदिन पर केक कटाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े, देखिए वीडियो

751

कमलनाथ से अपने जन्मदिन पर केक कटाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े, देखिए वीडियो

पुंजापुरा(बागली) से कुं राजेंद्रपालसिंह सेंगर

Punjapura(Bagli)। खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बागली विधानसभा के पुंजापुरा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के बाद हेलिपैड जाते समय जो नजारा देखा गया वह चौंकाने वाला था।

 

यहाँ कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष मनोज राजानी के जन्मदिन का केक कमलनाथ के हाथों कटवाने के लिये जाते वक्त सुरक्षाकर्मियों व नेताओं में जमकर धक्का मुक्की हो गई। आपस मे भिड़े कार्यकर्ता व सुरक्षाकर्मियों के बीच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस बीच केक लाते कार्यकर्ता को धक्का देकर नीचे भी गिरा दिया गया।

यह हुज्जत कमलनाथ ने भी देखी तो उन्होंने बात संभाली और हेलिपैड पर कार में बैठकर कमलनाथ ने केक काटकर राजानी को खिलाया।

बहरहाल जो भी हो लेकिन इस मामले को चटखारे लेकर कहा सुना जा रहा है कि कमलनाथ के सामने राजानी समर्थक कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए थे जिसकी वजह से यह स्थिति निर्मित हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से बचने के प्रयास में गिरते पड़ते रहे लेकिन उन्होंने कमलनाथ का पीछा करना नहीं छोड़ा और केक को संभाले रहे।