कैसा रहेगा 2023 आपके लिये ? ज्योतिषीय विवेचना और सार्थक उपाय

1451

विशेष आलेख –

कैसा रहेगा 2023 आपके लिये ?
ज्योतिषीय विवेचना और सार्थक उपाय

♦️ज्योतिर्विद पंडित राघवेंद्र रविशराय गौड़ ,
(प्रस्तुति डॉ घनश्याम बटवाल मंदसौर)

हर दिन हर साल कुछ न कुछ विशेष होता है । कर्म करने के साथ ही मानव में भविष्य के प्रति जिज्ञासा रहती आई है । इस विशेष बिंदु को ध्यान में रखकर आनेवाले 2023 की गणना – विवेचना और विश्लेषण कर सर्वजन हित में प्रस्तुत है ।
यद्यपि सनातन मान्यता के अनुसार 1 जनवरी से हमारा नव वर्ष प्रारंभ नहीं होता फिर भी हमारी दैनिक दिनचर्या में अंग्रेजी तारीखों का गणना उपयोगी प्रतीत होती है इसी कारणवश हमें मन में उत्सुकता रहती है कि आगामी कैलेंडर वर्ष कैसा रहेगा इसी को ध्यान रखते हुए यह गणना प्रस्तुत है । विश्वास है निश्चित लाभान्वित होंगे ।

1 जनवरी को बन रहें शुभ संयोग जानें क्यों विशेष रहने वाला है वर्ष का पहला दिन

ज्योतिष शास्त्र व पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2023 को अनेक शुभ संयोग बन रहे हैं।वर्ष के पहले दिन की शुरुआत शुभ योग से होने जा रही है. पहले दिन शिवयोग, रवि योग, शश योग और सिद्धि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे महायोग बन रहे हैं.
जिसके अनुरूप यह पूरा वर्ष ऊर्जा से भरपूर होगा।
नव वर्ष का प्रारम्भ शिव, सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि रवि, बुधादित्य योग और अश्विनी नक्षत्र के बीच होने जा रही है। इन पांच शुभ महायोगों के बीच भगवान आदित्य से जुड़े तीन संयोग भी बन रहे हैं।
पहला संयोग यह है कि इस दिन सूर्य धनु राशि में बुध के साथ रहते हुए बुधादित्य योग बना रहा है।
दूसरा कुल 27 नक्षत्रों में अश्विनी पहला नक्षत्र है। यह अश्विनी कुमार हैं और यह सूर्य के पुत्र हैं।
तीसरा संयोग यह है कि नए साल की शुरुआत रविवार के दिन से हो रही है। रविवार के अधिपति देव खुद सूर्यदेव हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि यह वर्ष ऊर्जावान रहने वाला है।
साथ ही साथ साल 2023 की शुरुआत में तीन अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं. इस दिन मकर राशि में शनि, बुध और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग रहेगा!

IMG 20221228 WA0033

*वर्ष 2023 के विशेष योग :-*

पंचांग के अनुसार 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग, 143 रवि योग और 33 अमृत सिद्धि योगों का संयोग बनने जा रहा है। नए साल में 14 पुष्य योग (नक्षत्र) भी रहेगा। मार्च और दिसंबर में दो बार पुष्य का संयोग रहेगा।

*अधिक मास :-*
2023 में एक और दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. 19 साल बाद 2023 में ऐसा मौका आ रहा है, जब अधिक मास पड़ने के कारण श्रावण मास यानी कि सावन का महीना एक नहीं बल्कि 2 महीने का होगा
वर्ष 2023 मे ही है अधिक मास

!! अधिक मास 18 जुलाई से शुरू होगा और 16 अगस्त 2023 तक रहेगा!!

🍁क्‍यों लगता है मलमास ?

शास्त्र अनुसार , सूर्य वर्ष 365 दिन 6 घंटे का होता है. वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का होता है. ऐसे में सूर्य वर्ष और चंद्र वर्ष के बीच 11 दिन का अंतर रहता है. इस अंतर को दूर करने के लिए हर तीन साल में एक महीना अधिक पड़ता है. सनातन पंचाग में हर तीन साल में एक अतिरिक्त महीना जुड़ जाता है. इस महीने को अधिक मास, मलमास या पुरुषोत्तम मास कहा जाता हैं.

*साल में सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण*

पहला ग्रहण: पहला ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार सुबह 7.04 बजे से दोपहर 12.29 मिनट तक रहेगा.
यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा.

दूसरा ग्रहण: दूसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा, जो 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को लगेगा. यह ग्रहण उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण होगा और इसका भी सूतक काल मान्‍य नहीं होगा.

तीसरा ग्रहण: तीसरा ग्रहण, सूर्य ग्रहण होगा. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को लगेगा. यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा.

चौथा ग्रहण: चौथा ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 की रात 1 बजकर 6 मिनट से रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी मान्य होगा एवं सभी ग्रहण संबंधित निषेध इस दिन लागू होंगे!

*ग्रह गोचर :-*
वर्ष 2023 में विशेष यह हे कि इस वर्ष सभी 9 ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जानिए अत्यंत लघु प्रयोग इन सभी ग्रह गोचर के अनुकूल प्रभाव को प्राप्त करने के लिए एवं प्रतिकूल प्रभाव से राहत के लिए.!

2023 शुरू होने जारहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नया वर्ष काफी विशेष होने वाला है। इस वर्ष में शनि मंगल शुक्र बुध गुरु के अलावा राहु और केतु भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ग्रह और नक्षत्रों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन पर शुभ या अशुभ पड़ता है। वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र किसी राशि में एक माह से ज्यादा नहीं रहते हैं। चंद्रमा सवा दो दिन में दूसरी राशि में गोचर कर जाता है। बड़े ग्रह की बात करें तो बृहस्पति, शनि, राहु और केतु ग्रह एक राशि में अधिककाल तक रहते हैं। इसीलिए इनका असर ज्यादा होता है। विशेष यह हे कि वर्ष 2023 में हर एक ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। वर्ष 2023 में मंगल ग्रह 7 बार, गुरु 1 बार, सूर्य 12 बार, शुक्र 12 बार, बुध 13 बार, राहु-केतु 1 बार, शनि 1 बार और चंद्रमा हर सवा दो दिन में राशि परिवर्तन करेंगे।

🍁सूर्य गोचर 2023
मकर राशि- 14 जनवरी , कुंभ राशि- 13 फरवरी , मीन राशि- 15 मार्च , मेष राशि- 14 अप्रैल ,वृषभ राशि- 15 मई ,मिथुन राशि- 15 जून , कर्क राशि- 17 जुलाई , सिंह राशि- 17 अगस्त , कन्या राशि- 17 सितम्बर , तुला राशि- 18 अक्टूबर , वृश्चिक राशि- 17 नवम्बर , धनु राशि- 16 दिसम्बर
इन सभी तारीखों को को मासिक सक्रांति भी कहा जाता है
सिंह राशि के जातकों को इन दिन विशेष भगवान आदित्य को अर्घ्य देना चाहिए!

🍁मंगल गोचर 2023
मिथुन राशि- 13 मार्च , कर्क राशि- 10 मई , सिंह राशि- 1 जुलाई , कन्या राशि- 18 अगस्त , तुला राशि- 3 अक्टूबर , वृश्चिक राशि- 16 नवम्बर , धनु राशि- 28 दिसम्बर
मेष और वृषभ राशि के जातकों को इन तारीखों को विशेष हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए!

🍁बुध गोचर 2023
मकर राशि- 7 फरवरी , कुंभराशि-27फरवरी ,मीन राशि- 16 मार्च , मेष राशि- 31 मार्च, वृषभ राशि- 7 जून , मिथुन राशि- 24 जून , कर्क राशि – 8 जुलाई , सिंह राशि-25 जुलाई , कन्या राशि-1 अक्टूबर , तुला राशि-19 अक्टूबर , वृश्चिक राशि-6 नवम्बर , धनु राशि-27 नवम्बर , वृश्चिक राशि-28 दिसम्बर
मिथुन और कन्या राशि के जातकों को इन तारीखों पर विशेष भगवान गणपति का पूजन करना चाहिए!

🍁ब्रहस्पति (गुरु) गोचर 2023
मेष राशि 22 अप्रैल 2023 शनिवार को 06:12 बजे
धनु और मीन राशि के जातकों को इस दिन विशेष भगवान नारायण का पूजन करना चाहिए एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए!

🍁शुक्र गोचर 2023
कुंभ राशि- 22 जनवरी, मीन राशि – 15 फरवरी , मेष राशि- 12 मार्च , वृषभ राशि- 6 अप्रैल , मिथुन राशि- 2 मई , कर्क राशि- 30 मई , सिंह राशि- 7 जुलाई ,कर्क राशि- 7 अगस्त , सिंह राशि- 2 अक्टूबर , कन्या राशि – 3 नवम्बर , तुला राशि – 30 नवम्बर , वृश्चिक राशि- 25 दिसंबर
वृषभ और तुला राशि के जातकों को इस दिन विशेष भगवान शिव का पूजन करना चाहिए अभिषेक करना चाहिए एवं शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना चाहिए!

🍁शनि गोचर 2023
कुंभ राशि 17 जनवरी 2023, मंगलवार को 20:02 बजे
भगवान शनि देव न्याय प्रिय हैं इसी कारण कुंभ एवं मकर राशि के जातकों को अवश्य सत्यवादी बनना चाहिए,अन्याय से बचना चाहिए एवं दरिद्र नारायण की सेवा करना चाहिए उन्हें भोजन करवाना चाहिए एवं प्रत्येक शनिवार को शिवपूजन अवश्य करना चाहिए!

🍁राहु गोचर 2023
मीन राशि में गोचर 30 अक्टूबर 2023, सोमवार को 13:33 बजे
स्पष्ट राहु का मीन में गोचर 29 नवंबर 2023, बुधवार को 00:46 बजे

🍁केतु गोचर 2023
कन्या में गोचर 30अक्टूबर 2023, सोमवार को 13:33 बजे
स्पष्ट केतु का कन्या में गोचर 29 नवम्बर 2023, बुधवार को 00:46 बजे

🔸वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर 12 राशियों के लिए वर्ष 2023 कैसा रहने वाला होगा ?
अच्छे परिणाम हेतु कुछ प्रयोग

🍁मेष राशि
मेष राशि के लिए वर्ष 2023 अधिक लाभकारी हो सकता है. एक तरफ जहां करियर के कई नए अवसर मिलेंगे. तो वहीं, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के साथ वेतन भी बढ़ सकता है. साथ ही निवेश में लाभ हो सकता है, लेकिन राहु और केतु के गोचर के चलते परिवार में कुछ परेशानी आ सकती है. दांपत्य जीवन में खलल पड़ने के अलावा स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ होगा.
हनुमत आराधना अवश्य करें लाल चंदन की माला गले में धारण करें

🍁वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 लाभकारी साबित होगा. कार्यस्थल पर लाभ मिलेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में उन्नति होगी. बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं. मेहनत में कोई कोर कसर न छोड़ें. साल की शुरुआत में परिवार में तनाव रह सकता है. अप्रैल के बाद सुधार के संकेत हैं. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन सतर्क रहें. मई तक विशेष ध्यान रखें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
पारद के शिवलिंग की पूजा करें कोई चांदी का आभूषण धारण करें

🍁मिथुन राशि
इस राशि के व्यापारियों के लिए वर्ष 2023 बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. नए व्यवसाय शुरू करने के योग बन रहे हैं. करियर में अच्छे परिणाम के संकेत हैं. पारिवारिक स्थिति मजबूत होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा, रिश्तों में मजबूती आएगी. घर में शुभ एवं मांगलिक कार्यक्रमों का योग है. स्वास्थ्य में सुधार रहेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन का लाभ होने की संभावना है. छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक मिलेंगे. विदेश जाकर पढ़ाई करने के भी योग बन रहे हैं.
मूंग के दाने बुधवार को पक्षियों को डालें किन्नरों की सेवा करें भगवान गणपति की आराधना करें

🍁कर्क राशि
पुरानी परेशानियां समाप्त होंगी तो नई बढ़ने की उम्मीद है. बिना मतलब वाद-विवाद में न पड़ें. पुराने पड़े कानूनी मामलों को भी शांति के साथ काम लेने में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. पारिवारिक विवाद के चलते स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. धन का लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशानी आ सकती है. साथ ही शनि की ढैया खत्म होने वाली है जो नए वर्ष के साथ शुरू हो जाएगी.
हर सोमवार को भारतीय देशी गाय का दूध भगवान महादेव को अर्पित करें ओम नमः शिवाय का जाप करें

🍁सिंह राशि
वर्ष 2023 में इस राशि के लोगों के लिए नया व्यापार शुरू करने के संकेत मिल रहे हैं. साझेदारी हो सकती है. गुप्त शत्रु परास्त होंगे. नौकरी में मान सम्मान मिलेगा. परिवार में सामंजस्य की स्थिति बन सकती है. परेशानियां आ सकती हैं. दांपत्य जीवन पर ध्यान दें. मनमुटाव हो सकता है. पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.
भगवान सूर्य को अर्घ्य दें रविवार के दिन पक्षियों को गेहूं के दाने डालें गौ सेवा करें

🍁कन्या राशि
इस राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी. आगे बढ़ने के संकेत हैं. कुछ नया करने की इच्छा है तो प्रयोग कर सकते हैं. लाभ मिलने के पूरे संकेत हैं. विदेश यात्रा का योग है. मामा पक्ष से लाभ मिल सकता है. पुराने विवाद में हल होने की संभावना है. पुरानी बीमारी ठीक होगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. बड़ी स्वास्थ संबंध परेशानी नहीं होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आमदनी बढ़ सकती है. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें नित्य प्रति भगवान गणपति का स्मरण करें

🍁तुला राशि
2023 में तुला राशि वालों के लिए खुशी की बात है कि शनि की ढैया से छुटकारा मिलेगा. नया व्यवसाय ना करें, हानि हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर बाधाओं से बचें. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. नई नौकरी के साथ-साथ स्थानांतरण का योग है. मानसिक परेशानी समाप्त होगी. संतान संबंधी सुख मिल सकता है. बीमारियों से खुद को दूर रखें.
शुक्रवार के दिन पक्षियों को चावल के दाने डालें स्नान के जल में गुलाब जल की कुछ बूंद डालकर स्नान करें

🍁वृश्चिक राशि
किसी प्रकार का निर्णय लेने से पहले पूर्व विचार करें. कार्यस्थल पर सफलता के साथ-साथ सहयोग मिल सकता है. अधूरा कार्य पूरा होगा. नौकरी की तलाश समाप्त हो सकती है. पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्या रहेगी. संतान संबंधी चिंता दूर हो सकती है. थोड़ा सा स्वयं का भी ध्यान रखें. लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं. आर्थिक स्थिति बेहतर होने के संकेत हैं. पूर्व निवेश का फायदा मिल सकता है. प्रॉपर्टी खरीदना शुभ रहेगा. नया निवेश सोच समझकर करें.
मसूर की दाल पक्षियों को डालें पेड़ पौधे लगाएं

🍁धनु राशि
वर्ष 2023 में इस राशि के लोगों की शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो रही है. नई उपलब्धियां और नई उम्मीदों के संकेत हैं. पूर्व से रुकी हुई सफलता मिल सकती है. बड़ा कार्य होगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. मांगलिक कार्यों के योग बन रहे हैं. माता-पिता की सेहत अच्छी रहेगी. धार्मिक यात्रा का योग है. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर का वातावरण अच्छा रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में मदद की आवश्यकता है.
अपने किसी भी आचार्य अथवा गुरु का विशेष सम्मान करें गुरुवार के दिन चने की दाल भारतीय देसी गाय को खिलाएं

🍁मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए साढ़ेसाती का अंतिम चरण वर्ष का प्रारंभ है, अच्छे संकेत प्राप्त हो रहे हैं. करियर ऊंचाइयों पर होगा. व्यापार में शुभ संकेत मिलेंगे, लेकिन अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. साढ़ेसाती की समाप्ति है. शुरुआत में पारिवारिक कलह हो सकती है. मन को भटकाएं नहीं, स्थिर रखें. स्वास्थ्य संबंधी कष्ट हो सकता है. पुराने विवाद के हल होने की संभावना है. माता के लिए धार्मिक यात्रा का योग है. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. आर्थिक लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. साझेदारी में खटास आ सकती है, नुकसान हो सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत के बाद सफलता पर संदेह है, मेहनत अधिक करनी होगी.
माता-पिता का विशेष सम्मान करें हर शनिवार को किसी दरिद्र नारायण को कुछ खिलाएं

🍁कुंभ राशि
वर्ष 2023 में इस राशि वालों के आय में इजाफा होगा. कार्य में अनुशासन का विशेष ध्यान रखें. व्यापार बढ़ेंगे, नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. प्रगति के संकेत हैं. वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. स्वभाव को शांत रखने की आवश्यकता है. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. संतान की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में शांति रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा मिल सकती है. बच्चों को सफलता मिलेगी. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. मानसिक परेशानी आ सकती है. पिछले साल की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में बदलाव मिलेगा. मजबूती के संकेत है. निवेश सोच समझकर करें. शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम की आवश्यकता है.
हनुमान चालीसा का पाठ नित्य करें

🍁मीन राशि
2023 में मीन राशि के परिणाम सुखद रहेंगे. करियर के नए अवसर मिलेंगे, लेकिन इस राशि के जातकों पर जनवरी माह के मध्यम से शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होगी. इसलिए फैसले जरा सोच समझकर करने होंगे. आगामी अप्रैल माह तक परिवारिक जीवन शांतिप्रिय रहेगा, लेकिन साढ़ेसाती अपना असर अवश्य दिखाएगा. इस दौरान संपत्ति विवाद हो सकता है. जातकों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मानसिक परेशानियां आ सकती हैं. ऐसे में अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. जनवरी में साढ़ेसाती की शुरुआत है. यह अप्रैल तक अधिक प्रभाव दिखाएगा. आर्थिक रूप से परेशान हो सकती हैं, लेकिन अप्रैल के बाद सुधार के संकेत हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह शुभकारी साबित हो सकता है, लेकिन उन्हें परिश्रम अधिक करना होगा.
भगवान नारायण का स्मरण करें भगवान शिव को जल चढ़ाएं ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र एवं ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप अवश्य करें भगवान हरिहर की कृपा से सुभानंद होगा !!

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ।

आनेवाला 2023 आपके लिये शुभ और मंगलमय हो ।