महिला आरक्षक ने मासूम छात्रा को पीटा, SP जांच कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट दें- मानव अधिकार आयोग

451

महिला आरक्षक ने मासूम छात्रा को पीटा,
SP जांच कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट दें- मानव अधिकार आयोग

Bhopal: पन्ना शहर कोतवाली में मासूम बालिका को मंगलसूत्र चोरी के आरोप में एक महिला आरक्षक द्वारा स्कूल के क्लासरूम से ले जाकर उसे कमरे में बंद कर बाल पकड़कर, पटक-पटककर, डंडों से पीटने और किसी से नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ने का मामला सामने आया है। घायल बालिका जिला चिकित्सालय, पन्ना में भर्ती है। महिला आरक्षक की धमकी से परिवार दहशत में है। पीड़िता की मां/आवेदिका श्रीमती अफसाना पति वसीम खान, निवासी वार्ड नं 11, आगरा मोहल्ला ने बताया कि उनकी पुत्री सानिया खातून (12 वर्ष) राघवेन्द्र टोला, शामाशा, पन्ना में पढ़ने गयी थी, जहां महिला पुलिस आरक्षक द्वारा उसे स्कूल से ले जाकर, एक कमरे में बंदकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी, जिससे बालिका को अंदरूनी चोटें आईं हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक, पन्ना के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर महिला आरक्षक पर कडी कार्यवाही की मांग की है।
मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, पन्ना से जवाब मांगकर कहा है कि मामले की जांच करायें और तीन सप्ताह में रिपोर्ट दें।