मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त:आकाशीय बिजली गिरने से 5 मौत और घायलों को लेकर दमोह,सीधी, पन्ना, भोपाल और सीहोर कलेक्टर से मांगा जवाब

128

मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त:आकाशीय बिजली गिरने से 5 मौत और घायलों को लेकर दमोह,सीधी, पन्ना, भोपाल और सीहोर कलेक्टर से मांगा जवाब

 

भोपाल:प्रदेश के दमोह, पन्ना, सीधी और सीहोर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की मौत और आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने तीनों जिलों के कलेक्टरों से जवाब मांगा है। वहीं विदिशा में जेल के भीतर कैदी की मौत के मामले में विदिशा जेल अधीक्षक से और मुरैना जिले में तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में मुरैना कलेक्टर से जांच कराकर कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा गया है।

बारिश के मौसम में प्रदेशभर में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर जारी है। सीधी जिले के ग्राम गोरियरा में एक मकान पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला हताहत हो गई और घर का सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने सीधी कलेक्टर, सीएमएचओ से जांच कराने और इलाज के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है। भोपाल शहर के पिपलानी में सतनामी झुग्गी में बिजली गिरने से पचास वर्षीय शैतान मालवीय की मौत हो गई और उसकी पत्नी तथा दो बच्चे अस्पताल में है। मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए कार्यवाही कर प्रतिवेदन मांगा है। दमोह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत और एक युवक के गंभीर होंने, पन्ना जिले के पवई में बगीचे में तेरह वर्षीय बालिका की मौत और उसके दो भाईयों के झुलसने, सीहोर जिले के इछावर के गादिया में खेत पर काम कर रहे किसान की मौत और सागर जिले के खुरई के गांव गढोला जागीर में आकाशीय बिजली से एक चरवाहे की चालीस बकरियों की मौत को लेकर दमोह, पन्ना और सीहोर कलेक्टरों से मृतकों के उत्तराधिकारियों को दिए गये मुआवजे पर एक माह में प्रतिवेदन मांगा गया है।

तिरपाल में अंतिम संस्कार-

मुरैना के लक्ष्मणपुरा में दिवंगत प्राचार्य की अंत्येष्टि गांव के लोगों को तिरपाल के साये में करनी पड़ी क्योंकि वहां पक्का मुक्तिधाम नहीं था। मानवाधिकार आयेग ने मुरैना कलेक्टर से इस पर मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए की गई उचित व्यवस्था पर प्रतिवेदन मांगा है।

जेल में कैदी की मौत, अधीक्षक से मांगा जवाब-

विदिशा जिले में दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद मोहानाखेजड़ा गांव के युवक की द्वारा जेल में आत्महत्या किए जाने के मामले में अधीक्षक जिला जेल विदिशा से बंदी की मौत के संबंध में दस्तावेजों सहित प्रतिवेदन मांगा है।