सजायाफ्ता कैदी दंपत्ति के 4 वर्षीय मासूम की हुई मौत को लेकर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

इलेक्ट्रिशियन की हुई मौत मामले में भी रिपोर्ट मांगी

715

 

सजायाफ्ता कैदी दंपत्ति के 4 वर्षीय मासूम की हुई मौत को लेकर मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल। शहडोल जिला जेल में मानव तस्करी के आरोप में सजा काट रहे कैदी दंपत्ति के चार वर्षीय मासूम की हुई मौत मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस मामले में शहडोल पुलिस अधीक्षक और जेल प्रशासन से मामले में जांच करके तीन सप्ताह के अंदर रिपोर्ट कार्ड पेश करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि विदिशा निवासी रघुनाथ जाटव और उसकी पत्नी पूजा जाटव को शहडोल कोर्ट ने दिसंबर माह में मानव तस्करी के मामले में सात साल की सजा सुनाई थी। कैदी दंपत्ति का चार वर्षीय पुत्र क्रिस जाटव अपने मां- बाप के साथ ही जेल में रह रहा था। 23 दिसंबर को क्रिश की तबियत अचानक खराब हुई। जेल प्रशासन ने उपचार के लिए क्रिश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान ही मासूम क्रिश की मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

*इलेक्ट्रिशियन की हुई मौत मामले में रिपोर्ट मांगी*

वहीं दूसरी तरफ आयोग ने सीएमडी मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से इलेक्ट्रिशियन की हुई मौत मामले में रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि पिछले दिन राजधानी में एक इलेक्ट्रिशियन की बिजली मरम्मत के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। कजलीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह यादव प्रायवेट बिजली का काम करता था। बीत दिन शनिवार को मृतक हाइटेंशन लाइन पर काम कर रहा था। जिस समय वह पोल पर चढ़ा था। तभी अचानक बिजली आ गई। जिसके चलते लाइनमैन की मौत हो गई।