पिपलियामंडी कॉलेज कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान 

आयुक्त उच्च शिक्षा से 15 दिनों में जवाब मांग

170

पिपलियामंडी कॉलेज कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के पिपलियामंडी स्थित शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को विगत सात माह से वेतन नहीं मिलने के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सोमवार को संज्ञान लिया है ।

जिले के आयोग मित्र के माध्यम से आयोग के समक्ष जानकारी लाये जाने पर आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने जारी निर्देश में कहा है कि कर्मचारियों द्वारा मंदसौर जिला कोषालय में नियमानुसार मासिक बिलों को लगाया गया और महाविद्यालय के प्राचार्य को भी अवगत कराया गया है । इसके बावजूद भी विगत सात माह से वेतन नहीं मिल रहा , इसके अभाव में आर्थिक संकट के साथ जीवनयापन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

मामले की गंभीरता देखते हुए मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त एवं संचालक उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन , संचालनालय भोपाल को इसकी जांच कराकर की गई कार्यवाही से 15 दिनों में प्रतिवेदन मांगा है ।